दानापुर : थाने के बलदेव स्कूल के पास मंगलवार की अहले सुबह रूई की एक दुकान में आग लग गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी में आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयीं. सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की दो दमकल गाड़ियों से आग पर काफी प्रयास के बाद काबू पाया गया.
Advertisement
शॉर्ट सर्किट से रूई की छह दुकानें जलकर राख
दानापुर : थाने के बलदेव स्कूल के पास मंगलवार की अहले सुबह रूई की एक दुकान में आग लग गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी में आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयीं. सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की दो दमकल गाड़ियों से आग पर काफी प्रयास […]
बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह अचानक दुकान से धुएं के गुब्बार के साथ आग की लपट उठने लगी. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बताया कि अचानक आग की लपटों ने आसपास के दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गयी.
इसमें बिट्टू कुमार, नूरे आलम, सुल्तान, तैयब आजार, हाफिज जहूर व पिंटू कुमार की दुकान जल कर राख हो गयी. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. वहीं अग्निशमन दस्ते को अहले सुबह भी जाम का सामना करना पड़ा. बीबीगंज मोड़ पर कुछ देर के लिए दमकल गाड़ी फंसी रही. बिट्टू ने बताया कि आग कैसे लगी, ये पता नहीं चल पाया. शॉर्ट सर्किट की बात बतायी जा रही है. आग में करीब लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी है.
उसने बताया कि सभी दुकान बंद कर चले जाते हैं. बताया जाता है कि पीपापुल मार्ग पर ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी जिससे पोल गिर गया. उससे तार में शॉर्ट सर्किट हो गया और अगलगी की घटना हो गयी. भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने बताया कि अगलगी में पीड़ित दुकानदारों में ज्यादातर दियारे के हैं. उन्होंने सरकार से अगलगी परिवार को मुआवजा देने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement