20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में आग : बिहार के नौ लोगों की मौत

नयी दिल्ली/मधुबनी : दिल्ली में आग लगने से एक बार फिर नौ लोगों की मौत हो गयी है. किराड़ी इलाके में तीन मंजिली रिहायशी और कॉमर्शियल बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी. ये सभी बिहार के रहने वाले थे. रविवार देर रात करीब एक […]

नयी दिल्ली/मधुबनी : दिल्ली में आग लगने से एक बार फिर नौ लोगों की मौत हो गयी है. किराड़ी इलाके में तीन मंजिली रिहायशी और कॉमर्शियल बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी. ये सभी बिहार के रहने वाले थे. रविवार देर रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ों का एक गोदाम था और अन्य फ्लोर पर लोग रहते थे. कुछ लोग आग से बचने के लिए बगल वाली इमारत पर कूद गये, लेकिन कईयों को बचने का मौका नहीं मिल पाया. मरने वालों में बिल्डिंग के मालिक मधुबनी के पाली मोहन रामपुर टोल निवासी, रामचंद्र झा, उसकी पत्नी सुधीरा देवी, बहू संजू झा व संजू की मां शामिल हैं. इसके अलावा उस बिल्डिंग में किराये पर रहने वाले दरभंगा के लगमा गांव के उदय चौधरी, उसकी पत्नी मुस्कान, बेटी अंजलि व तुलसी और बेटा आदर्श की भी मौत हुई है.
आग इतना भयंकर था कि इसे काबू करने में लगभग तीन घंटे लग गये. कुछ लाेगों का उपचार अभी चल रहा है. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि इसकी वजह शार्ट सर्किट हो सकती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel