पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक राजीव रंजन ने राजद के बिहार बंद में हुई हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि राजद के नेतृत्व में हुए बिहार बंद में शामिल दलों ने आंदोलन के नाम पर जो उत्पात मचाया, उससे उनकी आम जनमानस के प्रति सोच का पता चलता है.
गरीबों के नाम पर राजनीतिक रोटी खाने वाले इन दलों का कहर सबसे ज्यादा गरीबों पर ही टूटा. एक झूठे मुद्दे पर आतंक मचा कर उन्होंने साबित कर दिया है कि यह लोग कभी देश और आम जनता के भले की सोच ही नहीं सकते. आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे इन लोगों ने विदेशियों को भी नहीं बख्शा.
