बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इसके लिए जारी की एडवाइजरी
पटना : राज्य में दारोगा बहाली की परीक्षा अपनी निर्धारित तारीख 22 दिसंबर (रविवार) को ही होगी. इसकी तारीख में किसी तरह का संशोधन नहीं किया गया है.
बल्कि, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से 21 दिसंबर को होने वाली बंद को देखते हुए छात्रों की परेशानी को लेकर चिंता जाहिर की गयी है. साथ ही परीक्षार्थियों को यह सुझाव भी दिया गया है कि वे एक दिन पहले ही पटना समेत अन्य सभी प्रमुख शहरों में पहुंच जाये. ताकि परीक्षा के दिन सेंटर पहुंचने में किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं हो. हालांकि इस बार आयोजित हो रही परीक्षा में अधिकतम होम सेंटर या आसपास के जिलों में ही दिया गया है, जिससे उम्मीदवारों को सहूलियत होगी. महिला परीक्षार्थियों की सहूलियत का खासतौर से ध्यान रखा गया है. इस बार दारोगा बहाली की परीक्षा में करीब छह लाख छात्र बैठ रहे हैं.
