पटना : ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे कूच बिहार अंडर-19 टूर्नामेंट में बिहार ने नगालैंड को एक पारी और 31 रनों से हराकर तीसरी जीत दर्ज की. इस सीरीज में बिहार की टीम चार मैच खेल चुकी है, जिनमें तीन(सिक्किम, मणिपुर व नगालैंड) में जीत और चंडीगढ़ से हार का सामना करना पड़ा . बिहार का अगला मैच गोवा से ऊर्जा स्टेडियम, पटना में 20 दिसंबर से होगा.
मैच के आखिरी दिन नगालैंड ने पहली पारी में दो विकेटों पर 15 रनों से आगे खेलना शुरू किया और अनुज राज की घातक गेंदबाजी (10 ओवर एक मेडेन 27 रन और 8 विकेट) के कारण 61 रन बनाकर आॅलआउट होकर फॉलोआन खेलने को मजबूर हो गयी. नगालैंड पहली पारी के आधार पर 162 रन पीछे रह गयी. नगालैंड की टीम दूसरी पारी में भी 131 रनों पर ही सिमट गयी.
नगालैंड के बल्लेबाज पहली पारी में अफजल ने एक, विपुल न 18, युगांधर ने 8, हेम ने 5, रंजन ने 2 व टेपुचिबा ने 9 रन बनाये. न्चुम्बेमो , डेनियल व ओदिलेम्बा शून्य पर आउट हो गये. बिहार के अनुज राज ने आठ व आकाश राज ने दो विकेट लिये. वहीं फ़ॉलोआन खेलते हुए नगालैंड की टीम 131 रनांे पर आॅलआउट हो गयी.
नगालैंड के अफजल ने 6, विपुल ने 16, टेपुचिबा ने 18, अर्जुन ने एक, न्चुम्बेमो ने 18, डेनियल ने 2, इम्टीजूनगेटेद ने 4 व ओदिलेम्बा ने 9 बनाये. युगांधर 26 रनों पर नाबाद रहे. बिहार के आमोद ने पांच, सूरज ने तीन व आकाश राज ने एक विकेट लिया. एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.