पटना : राज्य भर में सीएनजी बसों का परिचालन शुरू करने की तैयारी परिवहन विभाग के स्तर पर तेज की गयी है. विभाग ने कॉमर्शियलवाहन मालिकों को सीएनजी का फायदा बताने के लिये जगह-जगह पर कैंप भी लगाना शुरू किया है. विभाग ने पटना में चल रहीं 100 बसों को सीएनजी चालित बसों में बदलने करने का निर्णय लिया है.
Advertisement
पटना में अगले माह से चलेंगी 20 सीएनजी बसें
पटना : राज्य भर में सीएनजी बसों का परिचालन शुरू करने की तैयारी परिवहन विभाग के स्तर पर तेज की गयी है. विभाग ने कॉमर्शियलवाहन मालिकों को सीएनजी का फायदा बताने के लिये जगह-जगह पर कैंप भी लगाना शुरू किया है. विभाग ने पटना में चल रहीं 100 बसों को सीएनजी चालित बसों में बदलने […]
इसकी शुरुआत जनवरी से की जायेगी. पहले चरण में 20 बसों को सीएनजी में बदल कर पटना में चलाया जायेगा. ट्रायल के दौरान परिचालन में कोई परेशानी नहीं आयेगी, तो फरवरी से बाकी बसों को धीरे-धीरे सीएनजी में बदला जायेगा. इस प्रक्रिया के लिये दो कंपनियों से बातचीत की गयी है.
पटना छोड़ बाकी जिलों के लिए 40 बसें खरीदी जायेंगी : विभाग के मुताबिक सीएनजी की 40 बसों को खरीदने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिये अंतिम बैठक अगले माह होगी. उसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि कहां से बस की खरीद होगी. नयी बसों का परिचालन शहरी क्षेत्रों में होगा. ये सभी बसें पटना को छोड़कर बाकी जिलों में चलेंगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग लगभग 100 बसों को सीएनजी में बदलेगा. लेकिन इसके पूर्व 20 बसों को ट्रायल के रूप में पहले सीएनजी में बदलेगा. उसके बाद फरवरी से धीरे-धीरे बाकी बसों को भी सीएनजी में बदला जायेगा.
संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement