पटना : बिहार बोर्ड ने सभी प्लस टू स्कूलों से 11वीं में ओएफएसएस और इससे इतर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की जानकारी नौ दिसंबर तक मांगी थी. इसका विस्तार करते हुए अब 16 दिसंबर तक कर दिया गया है. सभी शिक्षण संस्थानों को अब 16 दिसंबर तक 11वीं में नामांकित नियमित तथा स्वतंत्र कोटि एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन, अनुमति आवेदन एवं शुल्क संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करनी होगी.
Advertisement
16 तक छात्रों का डाटा अपडेट करें संस्थान
पटना : बिहार बोर्ड ने सभी प्लस टू स्कूलों से 11वीं में ओएफएसएस और इससे इतर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की जानकारी नौ दिसंबर तक मांगी थी. इसका विस्तार करते हुए अब 16 दिसंबर तक कर दिया गया है. सभी शिक्षण संस्थानों को अब 16 दिसंबर तक 11वीं में नामांकित नियमित तथा स्वतंत्र कोटि एवं […]
सूचीकरण डाटा हो जायेगा अपडेट : कई शिक्षण संस्थान में सत्र 2019-21 के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं के नाम ओएफएसएस डाटा में उपलब्ध है.
ओएफएसएस द्वारा चयनित शिक्षण संस्थान में नामांकन लिया है, परंतु सूचीकरण आवेदन भरे जाने के क्रम में लॉग इन करने पर उनका डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस कारण से उनका ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन नहीं भराया जा रहा है.
इसी को ध्यान में रखते हुए जिन छात्र-छात्राओं नामांकन लेने से संबंधित ओएफएसएस रिफ्रेंस आइडी उपलब्ध है, उनके हित को ध्यान में रखते हुए प्लस टू स्कूल और कॉलेजों को ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरने का मौका दिया जाता है. छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन शिक्षण संस्थान के प्रधान यूजर आइडी व पासवर्ड की मदद से ओएफएसएस रिफ्रेंस आइडी डाल कर भर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement