नयी दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में हुए अग्निकांड में मारे गये लोगों के शवों का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हालांकि अफरातफरी की स्थिति रही, क्योंकि लोगों में इस बात को लेकर उलझन थी कि वे अपने रिश्तेदारों के शवों को वापस घर कैसे लेकर जाएं.
बिहार के मधुबंज क्षेत्र के रहने वाले जाकिर हुसैन ने रविवार को हुए इस अग्निकांड में अपने भाई को खो दिया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने ट्रेनों से शवों को घर ले जाने के वास्ते रिश्तेदारों के लिए प्रबंध किये है, लेकिन प्रक्रिया को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार शवों को घर ले जाने के लिए उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध करायेगी.
ये भी पढ़ें… दिल्ली अग्निकांड में मरेबिहारके रहने वालेकिशोर का शव मुर्दाघर में मिला