पटना : सीनियर सिटीजन के घरों की पहचान कर डिजिटल खाते के माध्यम में डाकिये घर तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएं. इससे डाक विभाग की नयी छवि समाज के बीच बनेगी. ये बातें केंद्रीय कानून व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को गर्दनीबाग उप डाकघर के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आगे बढ़ कर आम लोगों को सेवाएं देने की कोशिश करनी चाहिए, तभी समय के साथ डाक विभाग चल सकता है. रविशंकर ने कहा कि हर हाल में डाक की डिलिवरी समय पर होनी चाहिए, चाहे साधारण डाक हो या स्पीड पोस्ट. डाक कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें और सुधार की अपेक्षा है. उद्घाटन मौके पर केंद्रीय मंत्री ने छह बच्चियों मरियम परवीन, विद्या कुमारी, अनविया जैद, नासरा परवीन और खुशनम खातुन को
सुकन्या खाता का पासबुक सौंपा.
कानून का पालन हो : केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि हैदराबाद की घटना काफी दर्दनाक है. इसकी निंदा जितनी भी की जाये कम है. लेकिन, हर लोगों को कानून का पालन करना चाहिए. इसके लिए फार्स्ट ट्रैक को अधिक प्रभावकारी बनाने पर मंथन चल रहा है.
ये रहे मौजूद : मौके पर बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, निदेशक (मुख्यालय) शंकर प्रसाद, अशोक कुमार (उत्तरी क्षेत्र), अनिल कुमार (पूर्वी क्षेत्र), वरीय डाक अधीक्षक हम्माद जफर, पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर ललित कुमार सिन्हा, पूर्व चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमइ हक, बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक जीसी श्रीवास्तव, पटना दूरसंचार जिला के प्रधान महाप्रबंधक एसराज हंस आदि मौजूद थे. गर्दनीबाग उप डाकघर के उद्घाटन के मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन को आना था. लेकिन, समारोह में शामिल नहीं हुए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित आठ हजार शाखा डाकघरों को आरआइसीटी दर्पण प्रणाली के तहत डिवाइस उपलब्ध करायी गयी है, जिससे ग्रामीणों को सीबीएस प्लेटफाॅर्म पर बैंकिग लेन-देन व पीएलआइ तथा आरपीएलआइ का प्रीमियम जमा करने की सुविधा है. जल्द ही पटना सिटी नया डिवीजन बन जायेगा. बिहार में 90,000 गंगाजल की बोतलें लोगों पर पहुंचायी गयी है. डाकिये की चिंता को दूर करने के लिए इ कॉमर्स सेवा शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि खुशरूपुर व पुनाइचक उप डाकघर को भी नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा. समारोह को एमएलसी रणवीर नंदन तथा पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया.