Advertisement
दानापुर : बैंक मैनेजर हत्या मामले में छह को सश्रम उम्रकैद की सजा
2012 में गोली मारकर की गयी थी हत्या पंजाब नेशनल बैंक में थे कार्यरत दानापुर : व्यवहार न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम संदीप कुमार ने हत्या के जुर्म में आरोपित रवींद्र यादव, मुकेश यादव, राकेश यादव, जितेंद्र यादव, बैंककर्मी विजय कुमार व सुजीत कुमार को दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास व […]
2012 में गोली मारकर की गयी थी हत्या
पंजाब नेशनल बैंक में थे कार्यरत
दानापुर : व्यवहार न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम संदीप कुमार ने हत्या के जुर्म में आरोपित रवींद्र यादव, मुकेश यादव, राकेश यादव, जितेंद्र यादव, बैंककर्मी विजय कुमार व सुजीत कुमार को दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास व बीस-बीस हजार आर्थिक दंड की सजा सुनायी है.
लोक अभियोजन पदाधिकारी रामकेश्वर प्रसाद ने बताया कि बिक्रम थाना कांड संख्या 237/12 के मामले में सजा दी गयी. उन्होंने बताया कि 2012 में अपराधियों ने बिक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर फणींद्र शेखर सिन्हा की गोली मार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी.
बिक्रम थाने में मामला दर्ज किया गया था और इसमें नौ लोगों को नामजद किया गया था. उन्होंने बताया कि गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर न्यायाधीश श्री कुमार ने छह आरोपित को दोषी करार देते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. वहीं बीस-बीस हजार रुपये के आर्थिक जुर्माने की सजा सुनायी है. वहीं आर्म्स एक्ट में तीन-तीन वर्ष की कारावास की सजा सुनायी गयी है. वहीं राजू यादव, राम लड्डू व धीरज पाठक को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement