पटना : परिवहन विभाग में बिहार पुलिस अवर सेवा आयाेग के माध्यम से 212 इन्फोर्समेंट सबइंस्पेक्टर की नियुक्ति की जायेगी. विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए वाहनों की जांच जरूरी है. यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए प्रवर्तन तंत्र को और प्रभावी बनाया जाना आवश्यक है.
Advertisement
परिवहन विभाग में 212 पदों पर होगी इन्फोर्समेंट सबइंस्पेक्टर की भर्ती
पटना : परिवहन विभाग में बिहार पुलिस अवर सेवा आयाेग के माध्यम से 212 इन्फोर्समेंट सबइंस्पेक्टर की नियुक्ति की जायेगी. विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए वाहनों की जांच जरूरी है. यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए […]
इसी उद्देश्य से इन्फोर्समेंट सबइंस्पेक्टर के 212 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गयी है. इससे सभी जिलों व चेक पोस्टों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षकों (इएसआइ)की तैनाती हो सकेगी. बिहार में 41 इएसआइ तैनात हैं. वर्षों बाद दोबारा इएसआइ के लिए वैकेंसी निकाली गयी है. सड़क दुर्घटना में कमी लाने में इएसआइ मददगार होंगे. इसके बाद मुख्यालय स्तर पर उड़नदस्ता की टीम रहेगी. शिकायत मिलने पर यह टीम पटना से जायेगी.
योग्यता : इसके लिए 01 अगस्त, 2019 या इसके पूर्व किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त उसके समक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
होगी लिखित परीक्षा
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. मुख्य लिखित परीक्षा में चयनित एवं शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement