Advertisement
पटना : छह जिलों की सड़कें होंगी चकाचक
पटना : राज्य में चार उच्च स्तरीय आरसीसी पुल बनाये जायेंगे. इसमें दो पुल मुजफ्फरपुर और दो समस्तीपुर के शामिल हैं. साथ ही करीब 120 किमी की लंबाई में नालंदा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा और पूर्णिया जिलों की सड़कों की मरम्मत कर उन्हें चकाचक बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने […]
पटना : राज्य में चार उच्च स्तरीय आरसीसी पुल बनाये जायेंगे. इसमें दो पुल मुजफ्फरपुर और दो समस्तीपुर के शामिल हैं. साथ ही करीब 120 किमी की लंबाई में नालंदा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा और पूर्णिया जिलों की सड़कों की मरम्मत कर उन्हें चकाचक बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. विभागीय निविदा समिति ने छह जिलों की 11 योजनाओं के लिए 226.14 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. सभी योजनाओं को निर्धारित नौ से 18 महीने में पूरा कर लिया जायेगा.
नालंदा जिले में बिहारशरीफ के महलपुर मणि बाबा आखाड़ा-तकियापर-छबिलापुर-हरगांव-कतरीसराय सड़क के लिए 22.02 करोड़ की मंजूरी दी गयी है. एनएच-82 में केरूआ से शेरपुर के लिए 18.21 करोड़ मंजूर किये गये हैं. दरभंगा जिला में जाले से अतरवेल-शंकर चौक से घोघराहा चट्टी और जोगिया रामकिया रोड में आरसीसी ड्रेन व क्रॉस ड्रेन के लिए 11.54 करोड़ खर्च करने की मंजूरी मिली है.
खर्च होंगे 226.14 करोड़ रुपये
समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में बनेंगे आरसीसी पुल
मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर-बेलसंड रोड में आरसीसी पुल के लिए चार करोड़ सात लाख रुपये की मंजूरी मिली है. जिले में मीनापुर–टेंगड़ाहा रोड में पुल के लिए सात करोड़ 31 लाख और औराई–जाले रोड को ठीक करने के लिए 14.93 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय–शाहपुर रोड के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के साथ उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के लिए 33.43 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. इसी जिले के गढ़पुरा से सखबा रोड में आरसीसी पुल सहित सड़क की मरम्मत के लिए 33.18 करोड़, पूर्णिया जिले में रूपौली से विजयघाट वाया मोहनपुर सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 57.10 करोड़, पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एनएच 727 को दुरुस्त करने के लिए 22 करोड़ से अधिक रुपये मंजूर किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement