11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सात दिसंबर तक आठ दिन पटना-भभुआ इंटरसिटी रद्द

पटना : मुगलसराय मंडल के भभुआ रोड स्टेशन पर 28 नवंबर से सात दिसंबर तक और वाराणसी मंडल के मंडुआडीह स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) इंस्टॉलेशन का कार्य किया जाना है. इससे भभुआ स्टेशन आने व गुजरने वाली पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, एक जोड़ी ट्रेन का शॉट टर्मिनेशन […]

पटना : मुगलसराय मंडल के भभुआ रोड स्टेशन पर 28 नवंबर से सात दिसंबर तक और वाराणसी मंडल के मंडुआडीह स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) इंस्टॉलेशन का कार्य किया जाना है. इससे भभुआ स्टेशन आने व गुजरने वाली पटना-भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, एक जोड़ी ट्रेन का शॉट टर्मिनेशन और एक जोड़ी ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है.
वहीं, मंडुआडीह स्टेशन आने व गुजरने वाली पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित तीन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन रद्द, तीन जोड़ी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिशनेशन और छह ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– 30 नवंबर से सात दिसंबर तक 53525 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर
– एक से आठ दिसंबर तक 53526 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर
– 30 नवंबर से सात दिसंबर तक 13243 पटना-गया-भभुआ रोड इंटरसिटी
– एक से आठ दिसंबर तक 13244 भभुआ रोड-गया-पटना इंटरसिटी
– पांच से सात दिसंबर तक 63291/63293 गया-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू पैसेंजर
– पांच से सात दिसंबर तक 63294/63292 डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर
– 28 नवंबर से चार दिसंबर तक 63229/63230 बक्सर-मंडुआडीह-बक्सर पैसेंजर
– तीन व चार दिसंबर को 12538/12537 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस
– तीन व चार दिसंबर को 15125/15126 मंडुआडीह-पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों काे किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
– दो दिसंबर को रांची से खुलने वाली 18611 रांची-मंडुआडीह एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन आयेगी और यहीं से तीन दिसंबर को 18612 मंडुआडीह-रांची बन कर रवाना होगी.
– दो दिसंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस वाराणसी सिटी तक जायेगी.
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
– 26, 27, 28 नवंबर व दो व तीन दिसंबर को 11061 लोकमान्य तिलक–दरभंगा पवन एक्सप्रेस का परिचालन इलाहाबाद, जंघई, वाराणसी के रास्ते किया जायेगा.
– 28 नवंबर और दो व तीन दिसंबर को 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, डीडीयू के रास्ते किया जायेगा.
– तीन व चार दिसंबर को 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन डीडीयू, इलाहाबाद छिवकी, मानिकपुर के रास्ते किया जायेगा.
– तीन व चार दिसंबर को 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन औनिहार, जौनपुर, जंघई व इलाहाबाद के रास्ते किया जायेगा.
– तीन दिसंबर को 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन इलाहाबाद, जंघई, जौनपुर व औनिहार के रास्ते किया जायेगा.
– तीन दिसंबर को 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन डीडीयू, इलाहाबाद छिवकी, मानिकपुर के रास्ते किया जायेगा.
ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू परेशान होने लगे यात्री
पटना : अभी घना कुहासा छाना शुरू भी नहीं हुआ है. हल्का कुहासा में ही ट्रेन परिचालन प्रभावित होने लगा है. इससे लेटलतीफी शुरू हो गयी है. गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई आदि शहरों से पटना आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं. इससे बड़ी संख्या में रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें