22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीत सत्र : विप में 369 प्रश्नों में से 110 के दिये गये जवाब

विधानमंडल का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विस में दो प्रश्नों के ही मिले उत्तर पटना : विधानमंडल का शीतकालीन सत्र गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सत्र संचालन के लिए सभी को धन्यवाद दिया. अपने समापन भाषण में उन्होंने सत्र के दौरान पांच बैठकों के […]

विधानमंडल का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विस में दो प्रश्नों के ही मिले उत्तर
पटना : विधानमंडल का शीतकालीन सत्र गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सत्र संचालन के लिए सभी को धन्यवाद दिया. अपने समापन भाषण में उन्होंने सत्र के दौरान पांच बैठकों के दौरान हुए विधायी कार्यों से सदन को अवगत कराया.
वहीं विधान परिषद में कुल 369 प्रश्न पूछे गये जिनमें 110 सवालों के जवाब दिये गये. सत्र में सदन की कुल पांच बैठक हुई. इस दौरान प्रश्न, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल और निवेदन के माध्यम से जनहित के कई महत्वपूर्ण मामले सदन में लाये गये. सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद में जल-जीवन-हरियाली पर विशेष वाद-विवाद हुआ. वहीं विस अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी और 1982-83 और 2004-05 के अधिकाई व्यय विवरण सदन में पेश किया गया. विनियोग विधेयक भी स्वीकृत किया गया. उन्होंने बताया कि इस सत्र में राजकीय विधेयकों को स्वीकृति दी गयी.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान आये कुल 670 प्रश्नों में दो प्रश्नों के उत्तर दिये गये जबकि 94 प्रश्नों का उत्तर सदन पटल पर रखा गया. वहीं विधान परिषद के सभापति हारून रशीद ने बताया कि सत्र में 69 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 17 का उत्तर दिया गया. अन्य 23 सूचनाएं प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति को सुपुर्द कर दी गयीं. शून्यकाल की 39 सूचनाओं में 36 को स्वीकृत कर सदन पटल पर लाया गया.
कवि विद्यापति पर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम : सीएम
पटना : दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति पर होगा. विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने सदन में बताया कि राज्य सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि विद्यापति पर किये जाने का प्रस्ताव केंद्र को दिया था, जिस पर निर्णय हो चुका है.
अब इसमें बहस की कोई बात नहीं रह गयी है. इसके पहले भाजपा के जीवेश कुमार के गैर सरकारी संकल्प का उत्तर देते हुए कैबिनेट विभाग के प्रभारी मंत्री संजय कुमार झा ने कवि विद्यापति के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण हो जाने की सूचना दी. उन्होंने सदन को बताया कि 24 दिसंबर, 2018 को दरभंगा एयरपोर्ट परिसर पर सिविल इन्क्लेव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर ही कहा था कि इस एयरपोर्ट का नामकरण कवि विद्यापति पर होना चाहिए. मंच पर उस दिन तत्कालीन नगर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे.
प्रभारी मंत्री श्री झा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केंद्र को नामकरण का प्रस्ताव दिया था, उसी के आलोक में नामकरण तय हुआ है. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने जब टोकाटोकी शुरू की तो सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि एयरपोर्ट का नामकरण तो हो चुका है. कैबिनेट विभाग के प्रभारी मंत्री संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण के वास्ते 121 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को उपलब्ध करा चुकी है.
मास्क लगाकर विप पहुंचे रामचंद्र पूर्वे
रामचंद्र पूर्वे विधान परिषद में मास्क लगाकर पहुंचे. कार्यवाही की घंटी बजने लगी, तब तक वह मास्क लगाये हुए थे, लेकिन जैसे सभापति सदन में आये तो उन्होंने मास्क हटा दिया, लेकिन सदन में इस बात पर चुटकी लेते हुए संजीव कुमार सिंह ने कहा कि ऐलियंस टाइप के सदस्य पहुंचे हुए थे. स्वास्थ्य मंत्री को लगा कि एंबुलेंस बुलाना पड़ेगा, लेकिन आपके आते ही सब ठीक हो गया. इस पर पूर्वे ने कहा कि सम्मान में उतारा गया, तब सभापति ने कहा कि सभी सदस्य हमारे अच्छे हैं.
नयी रेल लाइन की अनुशंसा भेजी जायेगी
पटना : बिहार विधानसभा में राज्य सरकार ने अाश्वासन दिया कि नयी रेललाइन व रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने विधानसभा में सदस्यों के गैर सरकारी संकल्प के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने समस्तीपुर में एक ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए फिर से जिलाधिकारी से रिपोर्ट मंगाने का अश्वासन दिया.
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के गैरसरकारी संकल्प का जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार जमुई जिले के झाझा-हावड़ा मेन लाइन से लछुआर (भगवान महावीर की जन्म स्थली) होते हुए लखीसराय-गया रेल लाइन में जोड़ने के लिए रेल मंत्रालय को अनुशंसा भेजी जायेगी. इसी प्रकार मो नेमतुल्लाह के गैर सरकारी संकल्प के जवाब में उन्होंने बताया कि गोपालगंज शहर केड़हरिया गोपालगंज रोड पर हरखुहा मिल के पास अवस्थित रेलवे ढ़ाला पर पुल निर्माण के लिए जिलाधिकारी की रिपोर्ट मिल चुकी है और इसकी अनुशंसा भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में महिला कॉलेज मिरजानहाट पथ के तीसरे किलोमीटर में प्रस्तावित रेल पुल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है.
महासेठ के गैर सरकारी संकल्प पर हुआ मतदान
पटना : विधानसभा सत्र के अंतिम दिन पेश हुए सौ गैर सरकारी संकल्प में एक मात्र राजद के सदस्य समीर कुमार महासेठ के संकल्प पर मत विभाजन कराया गया. मत विभाजन में उनका गैर सरकारी संकल्प को ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया. समीर कुमार महासेठ ने वृद्धावस्था में आर्थिक संबल के लिए राज्य के दिव्यांग सहित सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिलने या 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक अपने स्तर से प्रीमियम का भुगतान अटल पेंशन योजना से करने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें