पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में बुधवार को एक महिला ने अपने पति व ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि पति ने एक साल पहले दूसरी शादी कर ली है. महिला ज्योति सिंह ने आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा को बताया कि उनकी शादी रोशन लाल से 2 दिसंबर 2015 को हुई थी.
कम दहेज लाने की वजह से ससुराल वाले उसके साथ गाली-गलोज व मारपीट करते थे. 14 नवंबर 2016 को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया और गहन अपने पास रख लिया. उन्होंने परिवार न्यायालय में केस भी कर दिया. बाद में वे सुलह के आधार पर मुझे घर ले गये.
पति नौकरी करने के लिए उत्तर प्रदेश चले गये. ससुराल के लोग मुझ से लिखित चिट्ठी मांगते कि मैं पति की दूसरी शादी में आपत्ति न जताऊं और वे मुझे नौकरानी के तौर पर रखेंगे. मैंने इसका विरोध किया और वहीं रहती रही, लेकिन इसी साल 15 अगस्त को ससुराल वाले मेरे स्कूल जाने के बाद ताला लगाकर अपने आवास से भाग गये. आयोग ने दोनों पक्षों को 13 जनवरी 2020 को उपस्थित होने के लिए कहा है.