बाढ़ . बाढ़ नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी जया तथा मुख्य पार्षद शकुंतला देवी के बीच बढ़ी तकरार ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब मुख्य पार्षद ने इओ को हटाने की मांग को लेकर कार्यालय के मेन गेट पर ही धरना दे दिया. उनके साथ कई पार्षद, कर्मचारी एवं सफाईकर्मी भी शामिल हो गये.
Advertisement
नप के मेन गेट पर मुख्य पार्षद ने दिया धरना
बाढ़ . बाढ़ नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी जया तथा मुख्य पार्षद शकुंतला देवी के बीच बढ़ी तकरार ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब मुख्य पार्षद ने इओ को हटाने की मांग को लेकर कार्यालय के मेन गेट पर ही धरना दे दिया. उनके साथ कई पार्षद, कर्मचारी एवं सफाईकर्मी भी शामिल हो […]
दिन भर माहौल में सरगर्मी बनी रही. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी जया ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगायी. बाढ़ नगर पर्षद में कई माह से कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्य पार्षद शकुंतला देवी के समर्थक पार्षदों के बीच खींचतान चल रही है. इस कारण नगर का विकास ठप हो गया है. सशक्त स्थायी समिति की बैठक भी हाशिये पर है. पिछले दिनों 25 लाख रुपये की डस्टबीन खरीद का मामला विवाद के घेरे में आ गया था.
वहीं रिटायर्ड कर्मी द्वारा घपला करने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दोनों पक्षों द्वारा वरीय पदाधिकारियों को लिखित प्रतिवेदन भेज कर एक-दूसरे पर लगाये गये आरोपों की जांच कराये जाने की मांग की गयी है. धरनास्थल पर सशक्त स्थाई समिति की सदस्य आशा कुमारी व वार्ड पार्षद संजय कुमार मौजूद थे.
इस संबंध में मुख्य पार्षद शकुंतला देवी ने बताया कि सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने के लिए भरोसा दिया गया था, लेकिन बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पास कर दिये जाने के बावजूद उनका वेतन नहीं बढ़ा है. अगर कार्यपालक पदाधिकारी का तबादला नहीं हुआ, तो उनके द्वारा आत्मदाह का भी प्रयास किया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ थाने में बैठी कार्यपालक पदाधिकारी जया ने बताया कि नगर पर्षद प्रशासन में अवैध काम नहीं करने पर पार्षद विरोध कर रहे हैं. भ्रष्टाचार का उजागर करने पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
कई मामलों की जांच चल रही है. बहरहाल नगर पर्षद में कामकाज ठप है. वहीं दूसरी तरफ पार्षदों के बीच खेमाबंदी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement