Advertisement
पटना :स्क्रूटनी के बाद भी रिजल्ट में नहीं हुआ कोई बदलाव
छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन पटना : स्नातकोत्तर व्यावसायिक विषयों में 2018-20 सत्र के बच्चों के परीक्षा परिणाम की स्क्रूटनी का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है, जो रिजल्ट पहले आया था, वहीं रिजल्ट पुनः प्रकाशित किया गया. इस संबंध में छात्र जदयू महासचिव सह अनुग्रह नारायण महाविद्यालय उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार कौशिक एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू […]
छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन
पटना : स्नातकोत्तर व्यावसायिक विषयों में 2018-20 सत्र के बच्चों के परीक्षा परिणाम की स्क्रूटनी का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है, जो रिजल्ट पहले आया था, वहीं रिजल्ट पुनः प्रकाशित किया गया.
इस संबंध में छात्र जदयू महासचिव सह अनुग्रह नारायण महाविद्यालय उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार कौशिक एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार एवं कॉमर्स कॉलेज के छात्र नेता कुकु यादव ने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक, छात्र कल्याण पदाधिकारी को अवगत करवाते हुए संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा. छात्र नेताओं ने कहा कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, स्क्रूटनी के नाम पर अवैध वसूली कर रही है.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर के सत्र 2018-20 के व्यावसायिक विषयों के छात्रों के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि फिर से घोषित की गयी है और वैसे छात्र ही परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं, जो सिर्फ एक विषय में फेल हैं.
ज्ञात हो कि इस सत्र से पहले वैसे छात्र जो दो विषय में फेल थे, वे भी परीक्षा प्रपत्र भरते थे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का निर्माण छात्रों के अंधकारमय भविष्य को सुधारने के लिए किया गया था पर यह भी मगध विश्वविद्यालय की राह पर चल चुका है. अगर इन सभी बातों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गयी, तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement