Advertisement
पटना : खेमनीचक में बादशाही नाले पर बने 12 मकानों को तोड़ा, आज नंदलाल छपरा में हटेगा अतिक्रमण
नालों से अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान शुरू पटना : पटना में हुए जलजमाव के बड़े कारणों में से एक नालों पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार से बड़ा अभियान शुरू हुआ. पहले दिन खेमनीचक में बादशाही नाले पर बने 11 पक्के और एक कच्चे मकान पर बुलडोजर चला. सुबह 10 बजे से बड़ी […]
नालों से अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान शुरू
पटना : पटना में हुए जलजमाव के बड़े कारणों में से एक नालों पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार से बड़ा अभियान शुरू हुआ. पहले दिन खेमनीचक में बादशाही नाले पर बने 11 पक्के और एक कच्चे मकान पर बुलडोजर चला. सुबह 10 बजे से बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ चार टीमें खेमनीचक में पहुंचीं.
वहां पर मेन रोड में ही चिह्नित किये गये 12 मकानों को जेसीबी से तोड़ा गया. मलबा भी तत्काल उठाया गया. अभियान की मॉनीटरिंग के लिए कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल और डीएम कुमार रवि एक साथ पहुंचे. उन्होंने अतिक्रमण का जायजा लिया. इस दौरान कमिश्नर ने आदेश दिया कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया जाये और सीडी डीएम कार्यालय में दी जाये. प्रतिदिन सीडी सौंपने का निर्देश दिया गया.
कमिश्नर ने निर्देश दिया कि जो लोग अतिक्रमित मकान को खुद से तोड़ रहे हैं, उनसे जुर्माना की राशि नहीं वसूली जायेगी. जिन लोगों ने नोटिस देने के बाद भी मकान को खुद से नहीं तोड़ा है, उनसे जुर्माना वसूला जाये. साथ ही मकान मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाये.
अस्थायी सड़क बनाकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
कमिश्न संजय कुमार अग्रवाल ने बादशाही नाले पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रमंडल सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता (गंगा-सोन बाढ़ सुरक्षा) को निर्देश दिया कि खेमनीचक में बादशाही नाले के बीच ह्यूम पाइप लगाकर सड़क बना दें. इससे उत्तरी भाग में अतिक्रमण हटाने के लिए पोकलेन और जेसीबी पहुंचे सकेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बादशाही नाला उड़ाही और पिलर का अलग-अलग प्राक्कलन बनाया जाये.
खुद से नहीं तोड़ा तो होगी प्राथमिकी, वसूला जायेगा जुर्माना
70 मकानों को दिया गया है नोटिस
कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बादशाही नाले पर बने 70 कच्चे-पक्के मकानों को चिह्नित किया गया है. फुलवारीशरीफ, पटना सदर और संपतचक के सीओ ने अपने-अपने इलाके में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है. कई जगहों पर अतिक्रमण करते हुए सरकारी स्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है. डीएम ने सरकारी स्ट्रक्चर के संबंध में सवाल पूछने पर कहा कि नाले की जमीन पर जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जायेगा. सरकारी स्ट्रक्चर को हटाकर वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
आज नंदलाल छपरा में हटेगा अतिक्रमण
पटना : गुरुवार को नंदलाल छपरा में अतिक्रमण हटाया जायेगा. वहां पर जिला प्रशासन की चार टीमें भारी पुलिस बल के साथ पहुंचेंगी. पहले से ही नोटिस दिया जा चुका है. कुछ लोगों ने खुद से भी मकान तोड़ दिया है. जिन लोगों ने नहीं तोड़ा है, उनके मकानों को तोड़ा जायेगा. साथ ही उन पर प्राथमिकी भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement