19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश इकाई चाहती है कि झारखंड में लोजपा अकेले चुनाव लड़े : चिराग

पटना : लोजपा की राज्य इकाई चाहती है कि पार्टी झारखंड विधानसभा में अकेले चुनाव लड़े. इसके लिए पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से 37 जगहों से चुनाव लड़ने की सूची भी सौंपी है. ये बातें रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहीं. वे पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद […]

पटना : लोजपा की राज्य इकाई चाहती है कि पार्टी झारखंड विधानसभा में अकेले चुनाव लड़े. इसके लिए पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से 37 जगहों से चुनाव लड़ने की सूची भी सौंपी है. ये बातें रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहीं. वे पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.

इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. गाजे -बाजे के साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से चिराग काफी उत्साहित हुए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का इतना जोश उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है. उन्होंने कहा कि पिताजी ने जिस खूबसूरती से पार्टी को आगे बढ़ाया है, अब उससे आगे काम करना है.
नयी चुनौतियों को पार करने का है समय
नयी चुनौतियों को पार करने का समय है. चिराग ने झारखंड विधानसभा में पार्टी के अकेले लड़ने के सवाल पर कहा कि वे चाहते हैं कि एनडीए के साथ चुनाव लड़ें, लेकिन प्रदेश इकाई का उन पर काफी दबाव है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के साथ लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. एक- दो दिनों में बात स्पष्ट हो जानी चाहिए.
उन्होंने ओपी माथुर से मुलाकात की है और अमित साह से भी झारखंड विधानसभा की सीट बंटवारे पर बात की है. इसके अलावा उन्होंने रामजन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया और ओवैसी के बयान पर कहा कि हर बात में राजनीति नहीं करनी चाहिए.
कुछ बातें राजनीति से ऊपर की होती हैं. उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव में धारा 370 व राम मंदिर का मुद्दा उठता रहा है, लेकिन अब ये बातें समाप्त हो गयी हैं. अगला चुनाव विकास के नाम पर ही होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel