Advertisement
पटना : दलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर
पटना : इस बार दलहन के उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. कृषि विभाग के अनुसार जलवायु अनुकूल खेती में तय किये गये फसल चक्र गेहूं व अन्य फसलों को कम कर दलहन के क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. प्रखंडों में आयोजित किसान जागरूकता कार्यक्रम में भी इसकी जानकारी दी […]
पटना : इस बार दलहन के उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. कृषि विभाग के अनुसार जलवायु अनुकूल खेती में तय किये गये फसल चक्र गेहूं व अन्य फसलों को कम कर दलहन के क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
प्रखंडों में आयोजित किसान जागरूकता कार्यक्रम में भी इसकी जानकारी दी जा रही है. जानकारी के अनुसार इस बार रबी व गरमा के मौसम में 43.75 लाख हेक्टेयर में खाद्यान्न फसलों की खेती से 149.30 लाख मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें गेहूं फसल के लिए 23 लाख हेक्टेयर में खेती से कुल 72 लाख मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
रबी मक्का में पांच लाख हेक्टेयर में खेती के लिए कुल 42 लाख मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गरमा मक्का के लिए 2.50 लाख हेक्टेयर में खेती से कुल 16.50 लाख मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दलहन के लिए 11.50 लाख हेक्टेयर में खेती से कुल 13.75 लाख मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसमें गरमा मूंग के लिए 6.35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 6.25 लाख टन मीटरिक उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
इसी प्रकार बोरो एवं गरमा धान फसल के लिए 1.50 लाख हेक्टेयर में 4.70 लाख मीटरिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जौ फसल के लिए 0.25 लाख हेक्टेयर में खेती से कुल 0.35 लाख मीटरिक टन राई, सरसों, तोरी, तीसी, सूर्यमुखी एवं तिल का 2.20 लाख हेक्टेयर में खेती के लिए 3.35 लाख मीटरिक टन तेलहन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement