31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : डूबने से तीन की मौत

मसौढ़ी व अथमलगोला में हुए हादसे मसौढ़ी : कादिरगंज थाने के अगरपुर गांव स्थित दरधा नदी के तट पर घर से शौच के लिए निकले दो मासूम सहोदरों में से एक का पैर फिसल जाने की वजह से नदी में डूब जाने का मामला सामने आया है. बाद में ग्रामीणों के अथक प्रयास से करीब […]

मसौढ़ी व अथमलगोला में हुए हादसे
मसौढ़ी : कादिरगंज थाने के अगरपुर गांव स्थित दरधा नदी के तट पर घर से शौच के लिए निकले दो मासूम सहोदरों में से एक का पैर फिसल जाने की वजह से नदी में डूब जाने का मामला सामने आया है. बाद में ग्रामीणों के अथक प्रयास से करीब तीन घंटे बाद उसके शव को बाहर निकाला जा सका. सूचना पाकर मौके पर बीडीओ अजय कुमार व थानाध्यक्ष सुमन कुमार भी पहुंच गये थे.
इधर इसे लेकर छठ की खुशी में सराबोर पूरा गांव मातम में डूब गया. घटना के विषय में बताया जाता है किअगरपुर गांव के मनोज प्रसाद का छह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व उसके चार वर्षीय सहोदर शुक्रवार की दोपहर गांव स्थित दरधा नदी के तट पर शौच करने के लिए घर में बिना कोई जानकारी दिये चुपके से निकल गये. नदी तट पर पहले से मौजूद छठ को लेकर सफाई कर रहे ग्रामीणों ने उसे वहां से हटा दिया. इधर दोनो भाई कुछ दूर आगे जाकर अभी खड़े थे कि इसी बीच छह वर्षीय प्रिंस का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चला गया.
इधर मौके पर मौजूद उसके छोटे भाई ने सब कुछ देखने के बावजूद डर से किसी को कुछ नहीं बताया और घर जाकर सो गया. बाद में जब प्रिंस को घर में नहीं देखने व सख्ती से पूछने पर उसके छोटा भाई ने अपने पिता को सच्चाई बता दी. इधर इस खबर को सुन उसके पिता मनोज व उनके अन्य परिजन भागे भागे नदी तट पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की. ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे बाद प्रिंस के शव को नदी से बाहर निकाला जा सका . मसौढ़ी.
भगवानगंज थाने के सरवानीचक गांव की छह वर्षीया एक बच्ची नदी में डूब गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर बाद में बीडीओ ने मृतका किशोरी के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये बतौर मुआवजा दिया. घटना के विषय में बताया जाता है कि सरवानीचक गांव के सरयुग मांझी अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को गांव के पास स्थित मोरहर नदी के किनारे धान काट रहे थे.
वहीं पास स्थित उनकी छह वर्षीया पुत्री रुक्मिणी कुमारी खेल रही थी. खेलने के दौरान रुक्मिणी का पैर किसी तरह फिसल गया. वह नदी के गहरे पानी में चली गयी. हालांकि नदी में गिरते उसके पिता ने देखा और तुरंत छलांग लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें