फुलवारीशरीफ : अनिसाबाद के चित्रगुप्त समाज मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अाराधना में शामिल होने कई दलों के दिग्गज नेता पहुंचे. सभी नेताओं का चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय कुमार वर्मा ने स्वागत किया. यहां चित्रगुप्त पूजा में भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद , बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक नितिन नवीन, प्रवक्ता संजय मयूख प्रमुख रूप से शामिल होने पहुंचे.
Advertisement
चित्रगुप्त समाज मंदिर में पहुंचे कई दलों के दिग्गज
फुलवारीशरीफ : अनिसाबाद के चित्रगुप्त समाज मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अाराधना में शामिल होने कई दलों के दिग्गज नेता पहुंचे. सभी नेताओं का चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय कुमार वर्मा ने स्वागत किया. यहां चित्रगुप्त पूजा में भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद , बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम […]
सभी नेताओं ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की. वहीं चित्रगुप्त समाज की ओर से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना में आयी बाढ़ और जल प्रलय में लोगों की मदद में जी जान लगाने वाले साहसिक और सामाजिक कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
चित्रगुप्त समाज की ओर से विशेष रूप से सम्मानित करने पर अभिभूत जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आभार जताया और कहा कि भगवान चित्रगुप्त न्याय के प्रतीक के रूप न्याय के प्रति कर्मवीर और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने संस्कृति और मानवता की रचना में अपनी महती भूमिका निभायी थी.
पप्पू ने कहा कि कलम दवात पूजा का मतलब न्याय और सामाजिक सभ्यता को मजबूत करना है, जबकि न्याय का रास्ता काफी कठिन होता है लेकिन फिर भी जो न्याय के राह पर चलता है उसे एक दिन सफलता मिलती है. चित्रगुप्त समाज की ओर से पटना में बेहतर सेवा कार्यों के लिए पप्पू यादव को मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय कुमार वर्मा ने कहा कि आज समाज के लोगों को पार्टी के अंदर बांध कर नहीं बल्कि न्याय और सेवा के विचारों को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, इस अवसर पर अजय वर्मा के साथ पुष्कर कुमार डॉक्टर ऋतुराज सिन्हा सहित पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू सहित अन्य छात्र एवं युवा नेता भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement