11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र पर सरकार ने विधि विभाग से मांगी सलाह, असमंजस में अभ्यर्थी

अनुराग प्रधान, पटना : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) को लेकर हाइकोर्ट के फैसले के बाद विधि विभाग से माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परामर्श मांगा है. जो भी विधि विभाग का परामर्श होगा, उस पर आगे की कार्रवाई होगी. संचिका विधि विभाग को भेजी जा चुकी है. चार नवंबर को कार्यालय खुलने के बाद ही […]

अनुराग प्रधान, पटना : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) को लेकर हाइकोर्ट के फैसले के बाद विधि विभाग से माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परामर्श मांगा है. जो भी विधि विभाग का परामर्श होगा, उस पर आगे की कार्रवाई होगी. संचिका विधि विभाग को भेजी जा चुकी है. चार नवंबर को कार्यालय खुलने के बाद ही इस संबंध में आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.

सूत्रों के मुताबिक, अगर हाइकोर्ट के फैसले के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया जाता है, तो नये सिरे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ेगी. ऐसा होने पर परीक्षा की तारीख बढ़ जायेगी. अगर नये अभ्यर्थियों को एसटीइटी परीक्षा में शामिल करने का मौका नहीं मिलता है तो निर्धारित तारीख सात नवंबर को ही परीक्षा होगी. लेकिन अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं होने से अभ्यर्थी भी परेशान हैं.
अभ्यर्थी बिहार सरकार से परीक्षा की तारीख बढ़ाने की कर रहे मांग
गौरतलब है कि एसटीइटी परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने के हाइकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग यह तय नहीं कर पा रहा है कि परीक्षा सात नवंबर को ली जाये या नहीं.
इसके साथ दूसरी ओर अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने के फैसले के बाद अभ्यर्थी बिहार सरकार से परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बिहार में करीब आठ साल बाद हो रही एसटीइटी के लिए शिक्षा विभाग उलझन में है. दरअसल, पटना हाइकोर्ट ने अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. उम्र सीमा बढ़ाने के निर्देश के बाद राज्य में हजारों अभ्यर्थी एसटीइटी परीक्षा के योग्य हो गये हैं.
पटना हाइकोर्ट ने उम्र सीमा बढ़ाने का दिया है निर्देश
पटना हाइकोर्ट ने 15 अक्तूबर को एसटीइटी के लिए उम्र सीमा बढ़ाने का निर्देश बिहार बोर्ड को दिया था. कोर्ट ने कहा था कि उम्र सीमा में छूट दिये जाने के बाद 2011 से 2019 के बीच की अवधि में जिन उम्मीदवारों की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कोर्ट ने कहा था कि चूंकि अाठ साल बाद यह परीक्षा हो रही है, इसलिए इस बीच की अवधि का लाभ उम्मीदवारों को दिया जाये.
सात नवंबर को होनी है परीक्षा, लेकिन अब तक जारी नहीं हुआ है एडमिट कार्ड
निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा
वर्ग वर्ष
सामान्य पुरुष 37
सामान्य महिला 40
पिछड़ा पुरुष-महिला 40
अति पिछड़ा पुरुष-महिला 40
एससी-एसटी पुरुष-महिला 42
37,335 सीटों के लिए होगा एसटीइटी
माध्यमिक शिक्षक (25270)
अंग्रेजी 5054
गणित 5054
विज्ञान 5054
सामाजिक विज्ञान 5054
हिंदी 3000
संस्कृत 1054
उर्दू 1000
उच्च माध्यमिक शिक्षक (12065)
अंग्रेजी 2125
गणित 2104
भौतिकी 2384
रसायन शास्त्र 2221
प्राणीशास्त्र 723
वनस्पति शास्त्र 835
कंप्यूटर साइंस 1673

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें