मसौढ़ी : पटना- गया मुख्य मार्ग के धनरूआ थाना स्थित चरपुलवा के पास बीते सोमवार की देर रात विभिन्न कूरियर कंपनी के एक पार्सल पिकअप वैन पर 20 लाख रुपये के लदे सामान को आधा दर्जन बदमाशों ने लूट लिया. बदमाशों ने पार्सल पिकअप के चालक को अपने साथ लाये एक बोलेरो पर बैठा कर दनियावां थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पैर-हाथ बांध छोड़ दिया. बाद में सुबह होने के बाद ग्रामीणों की नजर चालक पर गयी. ग्रामीणों ने चालक का हाथ-पैर खोला.
Advertisement
एक पार्सल पिकअप वैन की लूट
मसौढ़ी : पटना- गया मुख्य मार्ग के धनरूआ थाना स्थित चरपुलवा के पास बीते सोमवार की देर रात विभिन्न कूरियर कंपनी के एक पार्सल पिकअप वैन पर 20 लाख रुपये के लदे सामान को आधा दर्जन बदमाशों ने लूट लिया. बदमाशों ने पार्सल पिकअप के चालक को अपने साथ लाये एक बोलेरो पर बैठा कर […]
बाद में उसने घटना के संबंध में ग्रामीणों को बताया. उसने इसकी सूचना ग्रामीणों के मोबाइल से धनबाद निवासी अपने मालिक मिथलेश सिंह को दी. मालिक की सलाह के बाद चालक गौरीचक थाना पहुंच आपबीती सुनायी. चूंकि घटनास्थल धनरूआ थाना क्षेत्र में होने के चलते गौरीचक पुलिस ने चालक को धनरूआ थाना भेज दिया.
मंगलवार की शाम पार्सल पिकअप का चालक सह जहानाबाद के मखदुमपुर थाना के नेर निवासी दीपक कुमार अपने मालिक के साथ धनरूआ थाना पहुंच इसकी शिकायत की. इसक बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जाता है कि पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुये जांच में जुट गयी थी . बताया जाता है कि उक्त पार्सल पिकअप भान पटना स्थित जमालरोड से चलकर धनबाद जा रहा था.
इस बाबत धनरूआ थाना पर मौजूद पिकअप के मालिक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की रात जमालरोड स्थित जेट लाइन कूरियर, टेकाॅन कूरियर, डीएफसी कूरियर, इंडियन कूरियर, एवं त्रिदेव कूरियर का सिगरेट, किताब समेत करीब बीस लाख रुपये का सामान पिकअप पर लाद चालक झारखंड के धनबाद के लिए चला था.
पटना- गया मुख्य सडक के चरपुलवा के पास एक बोलेरो पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर पिकअप को रोक लिया और चालक को जबरन हथियार के बल पर नीचे उतार बोलेरो पर बैठा गौरीचक की ओर फरार हो गये. बाद में वहां से उन बदमाश पिकअप को लेकर भी फरार हो गये .
पिकअप में लगे जीपीएस को बदमाशों ने तोड़कर हटाया
बदमाशों द्वारा लूटे गये पिकअप में लगे जीपीएस को तोड़ कर हटा दिया गया जिससे पिकअप का सही लोकेशन की भी जानकारी उसके मालिक व पुलिस को नहीं मिल पा रही है. इस बाबत मालिक सत्येन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि पिकअप का अंतिम लोकेशन पटना- गया सड़क से दीदारगंज जानेवाली सडक के पुनपुन नदी तक ही बता रहा है. पुलिस धनरूआ से गौरीचक व गौरीचक से दीदारगंज तक लगे विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement