बांस घाट पर सबसे कमजोर तैयारी, एप्रोच पथ की स्थिति कहीं भी बेहतर नहीं
पटना . छठ महापर्व में गंगा तट पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पिछले कई दिनों से प्रशासन के द्वारा वहां तैयारियां कीजा रही हैं. महापर्व के शुरू होने से तीन दिन पहले प्रभात खबर की टीम ने घाटों पर होने वाली तैयारी का जायजा लिया. दीघा घाट और उससे ठीक बगल में स्थित पाटीपुल घाट पर व्यवस्था बहुत हद तक बेहतर दिखी, लेकिन राजापुर और एलसीटी घाटों की स्थिति बेहतर नहीं दिखी. सबसे कमजोर तैयारी बांस घाट पर दिखी. एप्रोच पथ की स्थिति हर जगह कमजोर दिखी.
एप्रोच पथ बन गया, पर घाट का निर्माण बाकी
बांस घाट पर छठ पूजा करना भी व्रतियों के लिए आसान नहीं होगा. गंगा की धारा के दूर चले जाने की वजह से बांकीपुर दीघा रोड से व्रतियों को 1.8 किमी भीतर जाना पड़ेगा.
जेसीबी लगा कर मिट्टी को हटा कर रास्ता बना दिया गया है पर अभी पूरी तरह गीली मिट्टी के नहीं सूखने के कारण इसका इस्तेमाल भी आसान नहीं है. दो तीन दिन मौसम ठीक रह गया तो मिट्टी सूखने के बाद एप्रोच पथ पूरी तरह आने जाने लायक हो जायेगा पर घाट के निर्माण में अभी समय लगेगा. वहां न तो तट की मिट्टी को ढलावनुमा बनाया गया है जिससे व्रतियों को जल तक उतरने में सुविधा हो .
राजापुर घाट : बीच-बीच में धंसता है पहुंच पथ : राजापुर घाट पर छठ करना आसान नहीं है. बांकीपुर दीघा रोड से दो किमी की दूरी घाट तक पहुंचने के लिए तय करनी पड़ती है.
लेकिन पहुंच पथ बेहद कच्चा होने के कारण घाट तक पहुंचना आसान नहीं है. कई जगह गीली मिटटी के कारण सड़क दलदली हो गयी है. जहां केवल ऊपरी स्तर पर गीली मिट्टी है, वहां वाहनों के चक्के फिसलते हैं जबकि जहां नीचे के मिट्टी भी गीली है, वहां चक्के धंस जाते हैं. तट पर घाट बनाने की तैयारी चल रही है और कुछ जगहों पर व्रतियोंं की सुविधा को सीढ़ीनुमा घाट भी बनाये गये हैं.
20 इंस्पेक्टर व 9 सब इंस्पेक्टर की अतिरिक्त नियुक्ति : सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर 20 इंस्पेक्टर व 9 सब इंस्पेक्टर की अतिरिक्त नियुक्ति की गयी है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी को पत्र लिख नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी आर्थिक इकाई व स्पेशल ब्रांच से जुड़ कर काम करेंगे.
व्यवस्था बेहतर पर एप्रोच पथ के ढलाव को कम करना होगा
दीघा घाट की व्यवस्था अन्य घाटों से बेहतर दिखी. वहां नदी तट पर व्रतियोंं की सुविधा के लिए सीढ़ीनुमा घाट बनाये गये हैं. घाट किनारे पानी में बल्ले लगाये गये हैं.
पर एप्रोच पथ का ढलाव अधिक होने और रास्ता कच्चा हाेने के कारण घाट तक पहुंचने में वाहनों को परेशानी होती है. अत: व्रतियों की सुविधा के लिए छठ से पहले मार्ग के ढलाव को कम करना होगा. बगल के पाटीपुल घाट पर अधिक जगह निकालने के लिए घाट पर स्थित गड्डे का पानी पंप लगा कर नदी में फेंका जा रहा था. वहां घाट तक पहुंचने का स्लोप भी तुलनात्मक रूप में बेहतर दिखा. गंगा तट तक आना-जाना भी मुश्किल एलसीटी घाट पर छठ व्रत करना भी आसान नहीं होगा. यहां जगह जगह जलजमाव के कारण गंगा तट तक आना जाना भी मुश्किल है और अंडरपास का पानी सूखने के बाद ही गंगा तक पहुंचने का सीधा मार्ग खुलेगा. व्रतियों की सुविधा के लिए इसे पहुंच पथ के माध्यम से राजापुर घाट से भी जोड़ा गया है, लेकिन जगह जगह गीली मिट्टी के कारण उस रास्ते से होकर राजापुर तक पहुंचना भी आसान नहीं है.
38 तालाबों पर छठ पूजा की तैयारी
पटना : राजधानी पटना में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग स्थानीय तालाबों में छठ पूजा करते है. इससे निगम प्रशासन की ओर से अंचल स्तर पर वैकल्पिक तालाबों व पुराने तालाबों में पूजा की तैयारी किया जा रहा है.
नगर निगम में अंचलों की संख्या छह है और इन अंचलों में तालाबों की संख्या 38 है, जहां छठ पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही अंचल क्षेत्र में स्थित पार्कों में भी वैकल्पिक तालाब बनाया जायेगा, ताकि छठ व्रतियों पूजा करने को लेकर जूद नहीं जाना पड़े. नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को चिह्नित तालाबों पर एक नवंबर से पहले पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. तालाबों की साफ-सफाई व बैरिकेडिंग का काम शुरू है.
नूतन राजधानी अंचल
नालंदा कॉलोनी उजाला भवन तालाब, महुआ बाग तालाब, बीएमपी तालाब, कौटिल्य नगर तालाब, मानिक चंद तालाब, बेऊर में रामचंद्र बाबू का तालाब, कल्याणी कॉलोनी स्थित तिवारी जी का तालाब, करोड़ी चक गांव का तालाब, गर्दनीबाग रोड नंबर10/17 पंच मंदिर तालाब, कच्ची तालाब, डीवीसी जक्कनपुर तालाब, बीएमपी-पांच मंदिर तालाब, बीएमपी-10 शिव मंदिर तालाब, शिव मंदिर गली शेखपुरा, संजय गांधी जैविक उद्यान झील, महुआ बाग तालाब, श्री कृष्णापुरी के समीप साई कृपा अपार्टमेंट व बीएमपी-पांच के समीप
पाटलिपुत्र अंचल : बोरिंग कैनाल रोड स्थित पंचमुखी
हनुमान मंदिर तालाब, कृष्णा नगर रोड संख्या-21 तालाब, केसरी नगर मंदिर, रोड नंबर-25सी, राजवंशी नगर स्थित बीसीडी कैंपस, राजवंशी नगर बोर्ड कॉलोनी, शेखपुरा दुर्गा आश्रम, इंद्रपुरी बैंक कॉलोनी मंदिर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी मंदिर
बांकीपुर अंचल: बुद्ध मूर्ति तालाब व विवेकानंद झा पार्क तालाब
कंकड़बाग अंचल : राजेंद्र कृषि फॉर्म तालाब, सिपारा बथानी तालाब, सिंचाई एवं मत्स्य विभाग तालाब, रामकृष्णा नगर स्थित ज्योतिष पथ के तालाब, शिवाजी सहित कई पार्कों के तालाब
पटना सिटी : रानीपुर पैजाबा तालाब व खाजेकलां तालाब
