पटना : कलेक्ट्रेट घाट पर एप्रोच रोड के लिए ईंट का टुकड़े बिछाने का काम शुरू हो गया है. गाद हटाने के बाद अब उस जगह पर ईंट डाले जा रहे हैं. उसके ऊपर से बालू डाला जा रहा है. जमीनी सतह को बराबर करने के बाद ह्यूूम पाइप लगाये जायेंगे. कुछ ह्यूम पाइप भी घाट पर पहुंच चुके हैं. एप्रोच रोड के लिए जमीन तैयार होने के बाद पाइप को लगाया जायेगा. एप्रोच रोड का काम पूरा करने के लिए कलेक्ट्रेट से लेकर महेंद्रू घाट तक 10 पोकलेन चल रहे हैं.
Advertisement
छठ महापर्व : कलेक्ट्रेट घाट लगभग तैयार, पर रास्ते अधूरे
पटना : कलेक्ट्रेट घाट पर एप्रोच रोड के लिए ईंट का टुकड़े बिछाने का काम शुरू हो गया है. गाद हटाने के बाद अब उस जगह पर ईंट डाले जा रहे हैं. उसके ऊपर से बालू डाला जा रहा है. जमीनी सतह को बराबर करने के बाद ह्यूूम पाइप लगाये जायेंगे. कुछ ह्यूम पाइप भी […]
कलेक्ट्रेट घाट पर वाच टावर भी बनने लगे हैं. कई वाच टावर बन गये हैं. बैरिकेडिंग का काम भी 60 प्रतिशत हो चुका है. घाट की तैयारी में सिर्फ एप्रोच रोड बाकी है, जो दो से तीन दिन में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं महेंद्रू घाट पर पीपा पुल लगने के बाद उसके आगे का काम शुरू कर दिया गया है. एप्रोच रोड बनाया जा रहा है. इसमें पोकलेन की मदद ली जा रही है.
अस्थायी तालाबों में अब भी है पानी
छठपूजा में महज छह दिन हैं. पर घाटों पर तैयारी अभी बाकी है. एक छोर पर तो काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन घाट को जाने वाले रास्ते अभी अधूरे हैं.
रास्ता बनाने का कार्य अभी बाकी है. सबसे बड़ी बात यह है कि एलसीटी घाट, कलेक्ट्रेट घाट एवं महेंद्रू घाट पर बने अस्थायी तालाबों में अब भी पानी जमा है. इस बार पानी सूखा नहीं है. इसलिए छठ पूजा इस बार काफी चुनौतीपूर्ण होगी. हालांकि काम कर रही एजेंसियों ने तालाबों के पानी और नाले के पानी का रास्ता अलग करने के लिए ऊंचा बांध बना दिया है, जिससे गंदा पानी तालाब के पानी में नहीं मिलने पाये.
रात में जगमग दिख रहे घाट : सभी घाटों पर लाइटिंग का काम लगभग पूरा हो गया है. गंगा के किनारे जहां छठव्रती पूजा करेंगे वहां पर रोशनी की विधिवत व्यवस्था कर दी गयी है. रात में घाट जगमग दिख रहे हैं. इस मनोरम दृश्य को और भव्य बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी हो रही है, तो एजेंसियां काम में जुटी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement