Advertisement
पटना : बिना ऑर्डर के खरीदा गया डुप्लीकेट चूना और ब्लीचिंग
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल में डुप्लीकेट चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा था. इस खेल का खुलासा करते हुए प्रभात खबर ने बुधवार को प्रमुखता से ‘चूने के नाम पर छींटा जा रहा मार्बल पाउडर’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की. इस खबर के बाद अंचल अधिकारी […]
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल में डुप्लीकेट चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा था. इस खेल का खुलासा करते हुए प्रभात खबर ने बुधवार को प्रमुखता से ‘चूने के नाम पर छींटा जा रहा मार्बल पाउडर’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की. इस खबर के बाद अंचल अधिकारी हरकत में आये और लीपापोती में जुट गये. आनन-फानन में डुप्लीकेट चूना-ब्लीचिंग का स्टॉक हटाने व एजेंसी को ऑर्डर देने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
सुबह में ही हटा लिया डुप्लीकेट ब्लीचिंग का स्टॉक : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में बड़े पैमाने पर बिना ऑर्डर के डुप्लीकेट ब्लीचिंग की खरीदारी की गयी थी. बुधवार की सुबह 6:30 बजे ही भंडार से ट्रैक्टर के माध्यम करीब 125 डुप्लीकेट ब्लीचिंग के पैकेट हटाया गया.
वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल के स्वास्थ्य शाखा की ओर से ऑर्डर की प्रारूप तैयार किया गया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी के हस्ताक्षर पर वर्क ऑर्डर जारी किया गया.
कमेटी से जांच कराने का दिया निर्देश : चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी में हुए खेल की जांच का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है. मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि कमेटी के माध्यम से चूना-ब्लीचिंग की खरीदारी की जांच कराएं. वहीं, अब तक आपूर्ति की गयी गयी चूना-ब्लीचिंग की गुणवत्ता भी जांच कराएं. इस खरीदारी में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement