पटना : प्रभात खबर दीघा स्थित महिला आइटीआइ कॉलेज के समीप एशियन सिटी हॉस्पिटल के सहयोग से सुबह आठ से 11 बजे तक डेंगू, बीपी और शुगर की जांच करवायेगा. यहां डॉक्टर मनोज कुमार व डॉ स्वप्न स्वरूप मौजूद रहेंगे.
सुबह 8 से 10 बजे तक आशियाना नगर फेज-वन स्थित पार्क में पाम व्यू हॉस्पिटल के सहयोग से शिविर लगाया जायेगा. यहां मेडिसिन के डॉ विवेक पांडेय, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ सी शेखर व डॉ ललन उपस्थित रहेंगे. शिविर में थायरॉयड, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन सुबह में ही होगा. पुराने मरीज पर्ची लेकर साथ आयेंगे.