17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कलेक्ट्रेट घाट से हटायी गयी गाद

पटना : छठपूजा में अब सिर्फ नौ दिन बाकी हैं. तैयारियाें को लेकर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा तेज हो गया है. लगातार मीटिंग और निरीक्षण का दौर चल रहा है. बुधवार को कलेक्ट्रेट घाट पर नजारा कुछ अलग था. यहां बड़े पैमाने पर जमा गाद हटा ली गयी है. मतलब अब रास्ता साफ […]

पटना : छठपूजा में अब सिर्फ नौ दिन बाकी हैं. तैयारियाें को लेकर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों का दौरा तेज हो गया है. लगातार मीटिंग और निरीक्षण का दौर चल रहा है.
बुधवार को कलेक्ट्रेट घाट पर नजारा कुछ अलग था. यहां बड़े पैमाने पर जमा गाद हटा ली गयी है. मतलब अब रास्ता साफ है. अब एप्रोच रोड बनाने में तेजी आयेगी. वहीं गंगा घाट वाले छोर से रास्ता तेजी से बनाया भी जा रहा है, जबकि पक्के घाट के पास गाद हटाने के बाद रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
यही हाल महेंद्रू, बांसघाट का भी है. एनआइटी पर तो तैयारी करीब 50 प्रतिशत हो चुकी है. घाटों पर वाच टावर, चेंजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष बनाने का कार्य शुरू हो गया है. प्रशासन का दावा है कि दीपावली तक सब काम पूरा हो जायेगा.
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आज नासरीगंज छठ घाट से दीदारगंज घाट तक छठ घाटों का निरीक्षण किया. आयुक्त ने सभी घाटों में नदी के अंदर सुरक्षित गहराई तक बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया. सभी नोडल पदाधिकारी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी से कहा है कि दिन-रात कार्य कर बैरिकेडिंग के कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं तथा कार्यों में तेजी लाएं. आयुक्त ने निरीक्षण के क्रम में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं घाट के लिए चिह्नित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपनी देखरेख में घाट पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ घाट एवं पहुंच पथ की अपेक्षित मरम्मत तथा रोशनी की व्यवस्था करें.
सिपाही घाट, अंटा घाट खतरनाक घोषित
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कुछ ही घाटों पर वाच टावर लगे हुए हैं.उन्होंने सभी छठ घाटों पर वाच टावर लगाने को कहा. महेंद्रू घाट में 20 वाच टावर निर्माण कराने के साथ-साथ गांधी मैदान थाना अंतर्गत सिपाही घाट व अंटा घाट जो खतरनाक घाट बताये गये हैं, वहां पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिये गये हैं. आयुक्त ने कहा कि सभी संबंधित घाटों पर पीले एवं खतरनाक घाटों पर लाल कपड़े लगाएं.
निरीक्षण के क्रम में घाटों पर पीले एवं लाल कपड़े लगे नहीं पाये गये. छठघाटों पर लाइट टावर नहीं लगे हैं. इसके लिए पेसू के जीएम को निर्देश दिया गया है. घाटों पर कार्य कर रहे मजदूर बिना फ्लोरोसेंट जैकेट पहने कार्य कर रहे हैं, सभी को जैकेट का प्रयोग करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें