Advertisement
पटना सिटी : नकली नोट छापने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस ने रविवार को नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाभोड़ कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार किया है. जबकि एक फरार हो गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो मैगजीन व एक गोली भी बरामद की है. नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार व एएसपी […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस ने रविवार को नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाभोड़ कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार किया है.
जबकि एक फरार हो गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो मैगजीन व एक गोली भी बरामद की है. नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार व एएसपी मनीष कुमार ने थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप बाजार में खपा रहे हैं. यह काम थाना क्षेत्र के चोआ लाल लेन दुरूखी मुहल्ला में हो रहा है.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष मो सनोवर खान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में दारोगा भुवन श्रीकांत, क्वीक मोबाइल व पुलिस टीम के साथ मो सैयद जीशान उर्फ मैक्स के यहां छापेमारी की गयी. छापेमारी के दरम्यान मैक्स फरार हो गया, पुलिस टीम ने वहां से मो आमिन उर्फ इरफान को पकड़ा. तलाशी के क्रम में पुलिस टीम को घर में कलर प्रिंटर, नौ मोबाइल, दो मैगजीन व एक गोली मिली. इसके साथ ही कागज पर दोनों तरफ नोट के निकाले गये प्रिंट जिसमें 200 के चार, 100 के 63, 50 रुपये के दस व बीस रुपये के तीन नोट बरामद किया.
पकड़े गये आमिन से पूछताछ के उपरांत पुलिस ने नबाव बहादुर रोड निवासी मो आमिर खान को गिरफ्तार किया. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार मैक्स लूटकांड में चाजर्शीटेड है. आरोपितों का अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने असली नोट को कलर प्रिंटर से निकाल असली दर्शाना की कला यूट्यूब से सीखने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement