39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना-दिल्ली के बीच ट्रेनों सहित चलेंगी 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बावजूद आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-दिल्ली के बीच दो सहित 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ […]

पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बावजूद आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-दिल्ली के बीच दो सहित 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से पटना, गया, मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा, ताकि दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों को कम दिक्कत हो.
04022/21 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04022 आनंद विहार-पटना एसी स्पेशल 26 अक्तूबर व दो नवंबर को आनंद विहार से रात्रि 12:10 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04021 पटना-आनंद विहार एसी स्पेशल 26 व दो नवंबर को पटना से रात्रि 8:30 बजे खुलेगी.
04044/43 आनंद विहार-गया-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 04044 आनंद विहार-गया स्पेशल 27 अक्तूबर व तीन नवंबर को आनंद विहार से रात्रि 12:10 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 04043 गया-आनंद विहार स्पेशल 27 अक्तूबर व तीन नवंबर को गया से रात्रि 11:20 बजे खुलेगी.
04098/97 आनंद विहार-गया-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 04098 आनंद विहार-गया स्पेशल 26 अक्तूबर व एक नवंबर को आनंद विहार से रात्रि 12:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04097 गया-आनंद विहार स्पेशल 28 अक्तूबर व तीन नवंबर को गया से शाम 5:15 बजे खुलेगी.
04002/01 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 04002 आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल 24 व 31 अक्तूबर को आनंद विहार से शाम 6:35 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल 25 अक्तूबर व एक नवंबर को भागलपुर से शाम 6:45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन होकर आयेगी व जायेगी.
04404/04403 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली एसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04404 दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल 22, 25 व 29 अक्तूबर को दिल्ली से शाम 7:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04403 बरौनी-दिल्ली एसी स्पेशल 23, 26 व 30 अक्तूबर को बरौनी से शाम 7:30 बजे खुलेगी.
04406/04405 नयी दिल्ली–दरभंगा–नयी दिल्ली एसी
ट्रेन संख्या 04406 दिल्ली-दरभंगा एसी स्पेशल 18 अक्तूबर यानी शुक्रवार को दिल्ली से शाम 7:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04405 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल 19 अक्तूबर को दरभंगा से रात्रि 8:55 बजे खुलेगी.
04414/04413 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली एसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04414 दिल्ली-सहरसा एसी स्पेशल एक नवंबर को दिल्ली से शाम 7:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04413 सहरसा-दिल्ली एसी स्पेशल दो नवंबर को सहरसा से रात्रि 10:15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन हाजीपुर व बरौनी के रास्ते आयेगी व जायेगी.
82404/04079 दिल्ली-पटना-दिल्ली स्पेशल
ट्रेन संख्या 82404 आनंद विहार-पटना स्पेशल 25, 28 व 31 अक्तूबर को दिल्ली से दिन के 2:55 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04079 पटना-दिल्ली स्पेशल 26 व 29 अक्तूबर और एक नवंबर को पटना से दिन के 12:00 बजे खुलेगी.
04078/04077 दिल्ली-पटना-दिल्ली स्पेशल
ट्रेन संख्या 04078 आनंद विहार-पटना स्पेशल 26 व 29 अक्तूबर और एक नवंबर को दिल्ली से दिन के 2:55 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04077 पटना-दिल्ली स्पेशल 27 व 30 अक्तूबर और दो नवंबर को पटना से दिन के 12:00 बजे खुलेगी.
04084/04083 दिल्ली-पूर्णिया कोर्ट-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
ट्रेन संख्या 04414 दिल्ली-पूर्णिया कोर्ट अनारक्षित स्पेशल 25, 28 व 31 अक्तूबर को दिल्ली से रात्रि 10:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04083 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट अनारक्षित स्पेशल 27 व 30 अक्तूबर और तीन नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से दिन के 3:00 बजे खुलेगी. मुगलसराय, पटना व मोकामा के रास्ते आयेगी व जायेगी.
04052/04051 आनंद विहार-कटिहार-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार-कटिहार स्पेशल 23, 26, 29 अक्तूबर व एक नवंबर को आनंद विहार से दिन के 11:45 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 04051 कटिहार-आनंद विहार स्पेशल 24, 27, 30 अक्तूबर व दो नवंबर को कटिहार से रात 8:00 बजे खुलेगी.
82416/04093 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन संख्या 82416 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 23 व 27 अक्तूबर को आनंद विहार से रात्रि 11:45 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 04093 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 25 व 29 को जोगबनी से सुबह 9:00 बजे खुलेगी.
82402/04069 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल
ट्रेन संख्या 82402 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 29 अक्तूबर को दिल्ली से दिन के 1:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04069 मुजफ्फरपुर-दिल्ली स्पेशल 30 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से दिन के 2:15 बजे खुलेगी.
82414/04059 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल
ट्रेन 82414 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 22, 26 व 30 अक्तूबर को दिल्ली से रात 12:20 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04059 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 23, 27 व 31 अक्तूबर को दरभंगा से अहले सुबह 4:30 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें