पटना : पटना जीपीओ में हुए 4.50 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की सीबीआइ जांच शुरू होते ही पटना जीपीओ के वरीय अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गया है. इसके तहत पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर राजदेव प्रसाद पर पहला गाज गिरा है.
Advertisement
ललित कुमार सिन्हा बने पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर
पटना : पटना जीपीओ में हुए 4.50 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की सीबीआइ जांच शुरू होते ही पटना जीपीओ के वरीय अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गया है. इसके तहत पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर राजदेव प्रसाद पर पहला गाज गिरा है. मिली जानकारी के अनुसार उनका तबादला मुजफ्फरपुर कर दिया […]
मिली जानकारी के अनुसार उनका तबादला मुजफ्फरपुर कर दिया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के वरीय डाक अधीक्षक ललित कुमार सिन्हा को पटना जीपीओ का चीफ पोस्ट मास्टर बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ललित सिन्हा संभवत: अगले एक-दो दिन में कार्यभार संभाल सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजदेव प्रसाद अब मुजफ्फरपुर के वरीय डाक अधीक्षक का कार्य देखेंगे. आने वाले दिनों में डिप्टी चीफ पोस्ट मास्टर अरुण कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों का तबादला होना तय हैं.
सीबीआइ ने पटना जीपीओ घोटाले में डाक सहायक मुन्ना कुमार, सहायक डाकपाल राजेश कुमार शर्मा, सहायक डाकपाल सुजय तिवारी, सुपरवाइजर आदित्य कुमार सिंह, तकनीकी कर्मचारी सुधीर आदि के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement