पटना : गंगा किनारे छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए खतरनाक घाटों का सूचना पट्ट लगेगा. डीएम कुमार रवि ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है.
Advertisement
खतरनाक घाटों पर लगेंगे सूचना पट्ट, दूर रहने की होगी अपील
पटना : गंगा किनारे छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए खतरनाक घाटों का सूचना पट्ट लगेगा. डीएम कुमार रवि ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पटना शहर स्थित गंगा नदी के खतरनाक घाटों एवं उसके अप्रोच रोड के प्रवेश स्थल पर […]
उन्होंने कहा कि पटना शहर स्थित गंगा नदी के खतरनाक घाटों एवं उसके अप्रोच रोड के प्रवेश स्थल पर ही ‘खतरनाक घाट’ से संबंधित मेटल सूचनापट्ट लगाया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी संबंधित एसडीओ से समन्वय कर ऐसे घाटों एवं एप्रोच रोड के प्रवेश स्थल पर सूचना पट्ट लगाना सुनिश्चित करेंगे.
छठ पर्व की सम्यक तैयारी को लेकर सभी घाटों को 21 सेक्टर में बांटा गया है. डीएम ने घाटों पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों की रोस्टवार प्रतिनियुक्ति, घाटों की पहचान के लिए फ्लैक्स लगाना तथा सभी घाटों पर समुचित साफ-सफाई हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिये. इसके साथ ही मृत जानवरों को निकालने की कार्रवाई, घाट किनारे बैरिकेडिंग व कपड़े की घेराबंदी, खतरनाक घाटों को चिन्हित करना तथा एप्रोच पथ में टावर के साथ लाइट की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement