10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्नातक के साथ ही इग्नू से कर सकेंगे छह माह का मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स

राज्य के चार प्रमुख अस्पतालों में सेंटर खोलने की योजना पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) जल्द ही पीएमसीएच समेत राज्य में चार जगहों पर मेडिकल से जुड़े एडॉन कोर्स कराने पर विचार कर रहा है. इसके तहत छात्रों को मेडिकल से जुड़े चार एडॉन सर्टिफिकेट कोर्स कराया जायेगा. इसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, […]

राज्य के चार प्रमुख अस्पतालों में सेंटर खोलने की योजना
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) जल्द ही पीएमसीएच समेत राज्य में चार जगहों पर मेडिकल से जुड़े एडॉन कोर्स कराने पर विचार कर रहा है. इसके तहत छात्रों को मेडिकल से जुड़े चार एडॉन सर्टिफिकेट कोर्स कराया जायेगा. इसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम हेल्थ केयर, फर्स्ट एड व ब्लड सैंपल कलेक्शन आदि का मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े सर्टिफिकेट स्किल डेवलपमेंट कोर्स कर सकेंगे. इन कोर्सेज करने वाले छात्र-छात्राएं नर्स, कंपाउंडर आदि में अपना कैरियर बना पायेंगे. इसमें स्नातक के साथ वे छह महीने का यह कोर्स कर सकते हैं.
इग्नू पटना के तहत चल रहे स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कई कोर्स : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) क्षेत्रीय कार्यालय पटना के तहत कई ऐसे स्किल डेवलपमेंट कोर्स पहले से भी चल रहे हैं जिनमें छात्र नामांकन ले सकते हैं. जैसे सदाकत आश्रम सेंटर पर डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स, टीपीएस कॉलेज में बिजनेस स्किल कोर्स, महेंद्रू सेंटर पर इवेंट मैनेजमेंट कोर्स, संत जेवियर सेंटर पर आइटी एंड कॉम्यूनिकेशन, वाणिज्य कॉलेज में फंक्शनल इंग्लिश समेत कई कोर्सेज चल रहे हैं.
आयुष डॉक्टर व नर्सिंग का चल रहा है कोर्स
सर्टिफिकेट इन कॉम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज (बीपीसीसीएचएन) प्रोग्राम के तहत आयुष डॉक्टर व नर्सिंग का कोर्स चल रहा है. यह स्किल डेवलपमेंट का नि:शुल्क कोर्स है और सीधे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसे इग्नू के माध्यम से चलाया जा रहा है. चयन भी स्वास्थ्य विभाग ही करती है. इग्नू उसकी पढ़ाई की व्यवस्था करती है. पटना क्षेत्रीय कार्यालय के तहत दस केंद्रों पर इसकी पढ़ाई चल रही है. इसमें 220 नामांकन है. इसमें नामांकन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये कोर्स सीधे तौर पर ‌विभिन्न तरह के रोजगार में मदद करती हैं. साथ ही इसका लाभ यह है कि स्नातक के दौरान एडॉन कोर्स के रूप में भी इसे कर सकते हैं. इग्नू के तहत कई शाॅर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट कोर्स चल रहे हैं.
हमलोग यह देख रहे हैं कि पटना क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत और कौन-कौन से कोर्स चलाये जा सकते हैं. इसके लिए हम ‌विभिन्न संस्थानों से संपर्क कर रहे हैं. आगे भी कई नये कोर्स को पटना में लाने की योजना है.
डॉ अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें