पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ दिल्ली-पटना-दिल्ली रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में होती है. भीड़ बढ़ने से नियमित सभी ट्रेनों में अभी से ही एक नवंबर तक कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है.
नियमित ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिलने वाले यात्री स्पेशल ट्रेन का इंतजार करने लगे हैं.रेलवे ने पटना-दिल्ली-पटना के बीच सिर्फ एक एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो सिर्फ दो फेरे ही चलायी जायेगी. इससे दिल्ली-पटना-दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी होगी.
दीपावली से पहले स्पेशल ट्रेनों में भी सीट नहीं : रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 04021/22 एसी स्पेशल ट्रेन चलायी है. यह स्पेशल ट्रेन दीपावली एक फेरा व छठ पूजा के दिन ही दूसरा फेरा लगायेगी. इससे 26 अक्तूबर को दिल्ली से खुलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन में वेटिंग सूची 106 से अधिक हो गयी है.
यह स्थिति तब है, जब नियमित ट्रेनों के थर्ड एसी के किराया से करीब तीन सौ रुपया अधिक है. वहीं, दो नवंबर को दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन में 828 कन्फर्म सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, पटना से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में बड़ी संख्या में कन्फर्म सीटें उपलब्ध हैं.
नियमित ट्रेनों में सीट फुल, वेटिंग में भी मशक्कत
दिल्ली-पटना के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस आदि मुख्य ट्रेनें है. इन नियमित ट्रेनों के स्लीपर व एसी श्रेणी में कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है.
स्थिति यह है कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में 25 अक्तूबर को सभी श्रेणी के डिब्बे में नो रूम हो गया है. स्थिति यह है कि दीपावली व छठ पूजा के समीप वेटिंग सूची तीन से पांच सौ के बीच है. वहीं, तीन नवंबर से लौटने वाले यात्री की भीड़ है, जिससे इन ट्रेनों में वेटिंग सामान्य से काफी अधिक है.