पटना : दीघा के जनार्दन घाट पर अपनी दादी के साथ स्नान करने गया एक बच्चा गंगा नदी में डूब गया. घटना शनिवार की सुबह नौ बजे की है. मृतक का नाम साहिल है और दीघा थाना क्षेत्र के मायका कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं, घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस और गोताखोर पहुंचे, लेकिन शाम पांच बजे तक शव की तलाशी नहीं हो पायी थी. पिता मनोज राय ने बताया कि वह दूध का कारोबार करते हैं और उनका बेटा दादी के साथ जिद कर स्नान करने गया था.
Advertisement
जनार्दन घाट पर नहाने गया बच्चा गंगा में डूबा
पटना : दीघा के जनार्दन घाट पर अपनी दादी के साथ स्नान करने गया एक बच्चा गंगा नदी में डूब गया. घटना शनिवार की सुबह नौ बजे की है. मृतक का नाम साहिल है और दीघा थाना क्षेत्र के मायका कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं, घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस और गोताखोर […]
एक महिला को बचाया : अपनी आंखों के सामने पोते को डूबते देख दादी ने घाट पर मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगायी. जब तक लोग नदी में उसे बचाने के लिए उतरते, तब तक गंगा ने उसे आगोश में ले लिया. दादी वहीं पर बिलखने लगी.
थोड़ी देर में ही राकेश कुमार आदि मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे हो गये और बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक साहिल डूब चुका था. आसपास के लोगों ने बताया कि साहिल के बगल में स्नान कर रही एक महिला भी डूबने लगी, जिसे बड़ी मुश्किल से बचाया गया.
स्टीमर में नहीं था तेल
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो दीघा घाट में खनन विभाग का स्टीमर लगा हुआ था. बच्चे को डूबते देख लोग दौड़कर स्टीमर के पास गये और उससे मदद की गुहार लगायी. लेकिन कोई मदद नहीं मिला. लोगों की मानें तो स्टीमर का तेल खत्म गया था. इसके बाद लोगों ने दीघा थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
लगभग छह घंटे तक टीम के गोता खोरों ने तलाश की, लेकिन शव का पता नहीं चला. दीघा थाना प्रभारी फुलदेव चंद्र चौधरी ने बताया कि स्नान करने के दौरान साहिल नदी में डूब गया. जहां वह डूबा उस जगह जल स्तर अधिक था. ऐसे में वह पानी की लहर में फंसकर नदी की धार में कहां गया पता नहीं चल पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement