Advertisement
पटना : बजबजा रहे हैं कई मुहल्ले
आशियाना-दीघा रोड. कहीं घुटने, तो कहीं कमर भर पानी पटना : शहर के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग में अभी जल जमाव की स्थिति है. वहां पानी निकालने के साथ लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास प्रशासन से लेकर अन्य स्वयंसेवी संगठनों की ओर से किया जा रहा है. मगर, बिल्कुल ऐसी ही भयावह स्थिति दीघा आशियाना […]
आशियाना-दीघा रोड. कहीं घुटने, तो कहीं कमर भर पानी
पटना : शहर के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग में अभी जल जमाव की स्थिति है. वहां पानी निकालने के साथ लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास प्रशासन से लेकर अन्य स्वयंसेवी संगठनों की ओर से किया जा रहा है.
मगर, बिल्कुल ऐसी ही भयावह स्थिति दीघा आशियाना रोड के पश्चिम स्थित लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों की है. राजीव नगर के मुख्य मार्ग के अलावा नेपाली नगर, हाउसिंग फेडरेशन, महावीर कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, नेताजी सुभाष मार्ग, राधा नगर, शव शक्ति कॉलोनी में दस हजार से अधिक की आबादी बीते छह दिनों से जल कैद में है. कहीं घुटने भर तो कही कमर तक पानी अभी भी भरा हुआ है. अब पानी में सड़न भी आ चुकी है. कई मुहल्ले बजबजा रहे हैं.
मात्र एक डी-वाटरिंग मशीन के भरोसे जल निकासी : इन इलाकों में नगर निगम या जिला प्रशासन की ओर से पानी निकालने का प्रयास गंभीरता से नहीं किया जा रहा है. हालांकि नेपाली नगर के नाला के ऊपर गुरुवार की शाम तीन बजे से एक डी-वाटरिंग मशीन लगायी गयी है.
लेकिन इस मशीन से केवल नाला का पानी इधर से उधर हो रहा है. जानकारी के अनुसार डी-वाटरिंग मशीन भी कई बार बीच-बीच में बंद हो जा रही है. स्थानीय लोग बताते हैं कि जब से मशीन लगी है मात्र पांच इंच पानी कम हुआ है. इस कारण जलजमाव पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है.
22 लाख का नाला फेल
राजीव नगर रोड नंबर 24 में भी अब तक जल जमाव है. जानकारी के अनुसार दो वर्ष लगभग 22 लाख की लागत से लगभग दो हजार फुट लंबा नाला बनाया गया था. जो फेल हो चुका और पानी नहीं खींच रहा है. इसके अलावा राजीव नगर नाला पर से लेकर रोड नंबर 23 तक मुख्य नाला की उड़ाही भी नहीं की गयी थी. इस कारण उस पूरे क्षेत्र का पानी जमा हुआ है. वार्ड एक के अलावा वार्ड दो और छह में जल जमाव हुआ है.
मुख्य नाला हुआ बंद : इसके अलावा नेपाली नगर से लेकर राजीव नगर और फिर कुर्जी तक जाने वाला मुख्य नाला दीघा आर ब्लॉक मार्ग निर्माण के कारण लगभग बंद हो चुका है.
पहले से रही है समस्या : राजीव नगर के अलावा आसियाना दीघा मार्ग के पश्चिम अधिग्रहण में आने वाले क्षेत्र में सड़क व ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं है. चंद्र विकार कॉलोनी, नेपाली नगर आदि को छोड़ सड़क व नाला निर्माण नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement