37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राहत की मांग को लेकर जाम, हंगामा व फायरिंग, सीओ समेत पांच पुलिस कर्मी चोटिल, कई ग्रामीण भी घायल

मसौढ़ी :बाढ़ राहत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को धनरूआ प्रखंड के सेवदहा के पास टायर जला पटना-गया मार्ग (एसएच-01) को करीब तीन घंटे तक जाम रखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ने लाठीचार्ज करा जाम खत्म कराने का प्रयास किया. इसमें महिलाएं समेत पांच ग्रामीण घायल हो गये. बाढ़ प्रभावित धनरूआ […]

मसौढ़ी :बाढ़ राहत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को धनरूआ प्रखंड के सेवदहा के पास टायर जला पटना-गया मार्ग (एसएच-01) को करीब तीन घंटे तक जाम रखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ने लाठीचार्ज करा जाम खत्म कराने का प्रयास किया. इसमें महिलाएं समेत पांच ग्रामीण घायल हो गये. बाढ़ प्रभावित धनरूआ प्रखंड के कुशवन, सेवदहा, दौलता, देवदहा, भोलाचक, मिर्जाचक, हांसेपुर समेत अन्य गांवों के ग्रामीण बाढ़ राहत की मांग को लेकर सेवदहा मोड़ के पास टायर जलाकर पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया.

उनका आरोप था कि गांव बाढ़ से घिरा है, न रहने की जगह है और न ही खाने के दाने हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर राहत मुहैया नहीं करायी गयी है. जाम के दौरान ग्रामीणों ने दर्जनों वाहनों का शीशा फोड़ दिया और चालकों व वाहनसवारों के साथ मारपीट भी की.
इधर सूचना पाकर मौके पर सीओ जितेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुमन कुमार पहुंचे. जाम खत्म कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण राजी नहीं हुए. ग्रामीणों का आरोप था कि इसी बीच सीओ के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे सेवदहा के सुरेश चौधरी, रमेश चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, रामकरण मिस्त्री, बिंदा देवी समेत अन्य कुछ ग्रामीण घायल हो गये.
विधायक, एसडीओ के समझाने पर माने ग्रामीण : इधर सूचना पाकर मौके पर स्थानीय विधायक रेखा देवी, एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ सोनू कुमार राय व भाकपा (माले) नेता गोपाल रविदास, बीरेंद्र प्रसाद व जितेंद्र राम पहुंचे.
उन्होंने ग्रामीणों से फिलवक्त संयम बरतने और बाद में आपदा के तहत विधिसम्मत मुआवजा दिलाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने 200 अज्ञात पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने, राइफल छीनने आदि को ले प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लाठीचार्ज से गुस्साये ग्रामीणों ने एक अंचल गार्ड की राइफल छीनी, पुलिस ने फायरिंग कर बरामद की राइफल
लाठीचार्ज से गुस्सायी भीड़ ने अंचल गार्ड परशुराम यादव की राइफल छीन ली. इस पर पुलिस ने हवा में दो फायरिंग कर दी जिससे भीड़ राइफल पटक भागने लगी. पटकने से राइफल का बट मामूली रूप से फट गया. भागने के दौरान तीन ग्रामीण पास स्थित पानी भरे गड्ढे में कूद पडे. इससे यह अफवाह फैली की तीन लोग पानी में डूब गये हैं जिससे ग्रामीण और भड़क उठे और उन्होंने लाठी भांज व पत्थरबाजी कर सीओ समेत पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया.
इसमें सीओ व पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गये और सीओ की गाड़ी का शीशा भी फूट गया. चोटिल पुलिसकर्मियों में अंचल गार्ड परशुराम यादव, नवल प्रसाद यादव व मनोज कुमार सिंह और धनरूआ थाना के पुलिसकर्मी अमित कुमार सिंह व थाना का ही रिजर्व गार्ड सुनील कुमार रविदास शामिल हैं.
विधायक व एसडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक : विधायक रेखा देवी व एसडीओ संजय कुमार ने बाढ़ राहत को लेकर प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर बीडीओ अजय कुमार भी मौजूद थे. पंचायत प्रतिनिधियों ने सीओ जितेंद्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की.
एसडीओ ने इस संबंध में डीएम को लिखने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की सूची बना सर्वेक्षण करा आपदा के तहत मुआवजा दिया जायेगा. फिलवक्त बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के लिए सामुदायिक भोजनालय की व्यवस्था की जायेगी.
बाढ़पीड़ितों ने मुखिया के घर पर की रोड़ेबाजी
धनरूआ पंचायत के रमनी बिगहा गांव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग को लेकर स्थानीय पंचायत की मुखिया संगीता देवी के घर पर चढ़कर हंगामा करते हुए जमकर रोड़ेबाजी की. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस दौरान मुखिया संगीता देवी घंटों देर तक अपने घर में ही कैद रही.
इस बीच सूचना पाकर मुखिया पति पप्पू चंद्रवंशी जो उस वक्त धनरूआ प्रखंड कार्यालय में बैठे थे फौरन पहुंचे और उग्र हो चुके ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने पीड़ितों को 24 घंटे के भीतर हर हाल में राहत सामग्री उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. गौरतलब है कि धनरूआ के रमनी बिगहा गांव में बाढ़ की कहर से दर्जनों लोग बेघर हो चुके हैं. कइयों का इस बाढ़ में घर ढह चुका है.
पार्षद प्रतिनिधि को ढाई घंटें तक बनाया बंधक
पटना. बाइपास के नजदीक सुभाष नगर के लोगों ने बादशाही पइन पर सड़क बना दिया है. इससे पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है. पइन अतिक्रमित होने की वजह से वार्ड संख्या-32 के एनटीपीसी, मधुबन कॉलोनी, घाना कॉलोनी, पूर्वी रामकृष्णा नगर में भयंकर जलजमाव की समस्या बनी है. इस समस्या के निदान को लेकर गुरुवार की सुबह वार्ड पार्षद पिंकी यादव के प्रतिनिधि सुजीत यादव जेसीबी के साथ अतिक्रमण कर बनाये सड़क के पास पहुंचे और सड़क काटने लगे.
इसी दौरान सुभाष नगर के दर्जनों स्थानीय लोग विरोध में पहुंचे और जेसीबी के चाबी लेकर सुजीत यादव को बंधक बना लिया. करीब ढाई घंटे के बाद रामकृष्णा नगर थाना के पुलिस पहुंची, तब जेसीबी की चाबी व सुजीत यादव बंधक से छूटे. सुजीत यादव ने बताया कि अतिक्रमित सड़क को काटने के बाद पइन में पानी का बहाव तेज हुआ है. इससे मुहल्लों से छह इन पानी घटा है.
जलजमाव से परेशान नेपाली नगर व न्यू बाइपास के दक्षिण के लोगों ने किया सड़क जाम
पटना. नेपाली नगर व न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाकों के स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आशियाना-दीघा रोड व न्यू बाइपास घंटों जाम किया. सड़क जाम करने के बाद लोगों ने सड़कों पर टायर भी जलाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क को लगभग ग्यारह बजे से जाम किया गया और एक बजे तक जाम का असर रहा. बाद में जल जमाव से लोगों को राहत देने के लिये पानी निकालने की व्यवस्था हुई, तो उसके बाद रास्ता खुल पाया.
तीन घंटे यातायात रहा बाधित
न्यू बाइपास के दक्षिण के दर्जनों मुहल्लों के सैकड़ों लोग रामकृष्णा नगर थाना के समीप न्यू बाइपास पर पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान न्यू बाइपास के दोनों लेन को बंद कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गयी. हालांकि, सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पहुंची, तो सिर्फ मीठापुर बस स्टैंड से जीरो माइल जाने वाली लेन खोल दिया गया. वहीं, जीरो माइल से मीठापुर बस स्टैंड जाने वाली लेन तीन घंटों तक जाम रखा.
लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतरे लोग
राजीव नगर के नेपाली नगर में जल जमाव से आक्रोशित लोग लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतर आये और ट्रैफिक रोक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रशासन ने देर शाम नेपाली नगर से पंप मशीन के जरिये पानी निकालने का अभियान चलाया तो दीघा आशियाना रोड पर राजीव नगर पुल के पास जाम लग गया. इस मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों को वापस लौटना पड़ा.
वैकल्पिक मार्ग में दबाव बढ़ने से पूरी तरह जाम हो गया. शाम से घंटो बाद तक लोगों का जाम में किसी तरह घिसटते हुए अपने वाहनों को निकलने में पसीने छूट गये. मालूम हो कि नेपाली नगर में अब भी लोगों को कमर भर पानी में घुसकर घरों तक जाना पड़ रहा है. नाले का पानी फैलने से इलाके में बदबू फैल गयी है. घरों के आगे और घरों में पानी घुस जाने के बाद सांप का खतरा बढ़ गया है.
बाढ़पीड़ितों ने मुखिया के घर पर की रोड़ेबाजी
धनरूआ पंचायत के रमनी बिगहा गांव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग को लेकर स्थानीय पंचायत की मुखिया संगीता देवी के घर पर चढ़कर हंगामा करते हुए जमकर रोड़ेबाजी की. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस दौरान मुखिया संगीता देवी घंटों देर तक अपने घर में ही कैद रही.
इस बीच सूचना पाकर मुखिया पति पप्पू चंद्रवंशी जो उस वक्त धनरूआ प्रखंड कार्यालय में बैठे थे फौरन पहुंचे और उग्र हो चुके ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने पीड़ितों को 24 घंटे के भीतर हर हाल में राहत सामग्री उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. गौरतलब है कि धनरूआ के रमनी बिगहा गांव में बाढ़ की कहर से दर्जनों लोग बेघर हो चुके हैं. कइयों का इस बाढ़ में घर ढह चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें