पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में गुरुवार को अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार,वर्तमान रेडार, उपग्रह एवं अन्य प्रेक्षण के अनुसार पटना, सारण, सीवान,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर,भोजपुरव बक्सर जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में मेघ-गर्जन,वज्रपात/बिजलीकेसाथ हल्की से मध्यम दर्जे कीवर्षा होने की संभावना है.
Patna: National Disaster Response Force (NDRF) & Sashastra Seema Bal (SSB) teams deployed in the city, rescue locals stranded due to flood in Rajendra Nagar area #BiharFlood pic.twitter.com/tfO136XsRA
— ANI (@ANI) October 3, 2019
गौर हो कि बिहार में बीते दिनों तीन दिन तक हुए मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार को भी जीवन अस्त-व्यस्त रहा. प्रदेश में भारी वर्षा के कारण मरने वालों की संख्या बढकर 73 हो गयी, जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं.गौरतलब है कि पटना के राजेंद्र नगर एवं पाटलिपुत्रा कॉलोनी के कई इलाकों में अब भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बिहार के पटना समेत कई अन्य जिलों में आयी इस विपदा में लोग पीड़ित परिवारों की अपने हिसाब से मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समस्तीपुर से पटना पहुंची नौ साल की बच्ची सौम्या सिद्धि ने समाज के लिए एक नजीर पेश की है. इस बच्ची ने पटना में जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी गुल्लक को फोड़ दिया और उसमें जमा पैसे को लेकर पटना आ पहुंची.