17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनको वोट दिया, वही गायब हो गये बरसाती मेढक की तरह

पटना : आमलोग अपने जनप्रतिनिधियों को वोट देकर जिताता है, ताकि आपात स्थिति व दुख की घड़ी में मदद को पहुंचे. पटना नगर निगम के दर्जनों वार्ड में जलजमाव की विकराल समस्या बनी है. जलजमाव की वजह से भोजन, पानी व दवाइयां नहीं मिल रही है. सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आमलोग सहयोग में जुटे है. […]

पटना : आमलोग अपने जनप्रतिनिधियों को वोट देकर जिताता है, ताकि आपात स्थिति व दुख की घड़ी में मदद को पहुंचे. पटना नगर निगम के दर्जनों वार्ड में जलजमाव की विकराल समस्या बनी है. जलजमाव की वजह से भोजन, पानी व दवाइयां नहीं मिल रही है.

सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आमलोग सहयोग में जुटे है. लेकिन, अधिकतर पार्षद ही अपने-अपने क्षेत्र से गायब हैं और जनता को अपने हालात पर छोड़ दिये हैं. हालांकि, पांच-छह पार्षद हैं, जो दिन-रात जनता के सहयोग में जुटे हैं.
इन वार्डों के पार्षद कर रहे सहयोग : बांकीपुर अंचल क्षेत्र के वार्ड संख्या 38, 39,40, 42, 43, 47 व 48 में भयंकर जलजमाव की समस्या बनी है. इसमें सिर्फ 48 के पार्षद इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी अपने क्षेत्र के फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और राहत कैंप में शिफ्ट किया.
वहीं, वार्ड 40 के पार्षद असफर अहमद ने थोड़ा-बहुत क्षेत्र में भ्रमण कर सिर्फ समस्या का जायजा लिया. लेकिन, पार्षद आशीष कुमार सिन्हा, भारती देवी, प्रमीला वर्मा, कैलाश यादव, सतीश कुमार आदि गायब दिखे. इन पार्षदों को जनता खोज रही है. लेकिन, पार्षद गायब है.
कंकड़बाग अंचल में बचाव में आये सिर्फ एक पार्षद
कंकड़बाग अंचल में वार्डों की संख्या 11 है और पूरे वार्ड में भयंकर जलजमाव की समस्या बनी है. जलजमाव की भयावहता की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर है. इसके बावजूद अधिकतर पार्षद घरों में बैठ जलजमाव देख रहे है. वहीं, वार्ड संख्या-32 के महिला पार्षद पिंकी यादव घुटना भर पानी में लोगों के बचाव में जुटी है और लोगों को राहत सामग्री दे रही हैं.
जनता की नजर से बचकर घरों में बैठे रहे पार्षद
वार्ड 22 की पार्षद अनीता देवी, वार्ड पांच की पार्षद दीपा रानी खान, वार्ड संख्या-8 की पार्षद रीता रानी, वार्ड संख्या-11 के पार्षद रवि प्रकाश आदि नाले की सफाई और जल्दी पानी निकासी में लगे हैं. लेकिन, वार्ड पार्षद मधु चौरसिया, पानपति दवी, जय प्रकाश सहनी, जीत कुमार, श्वेता राय, उर्मिला सिंह, पिंकी कुमारी, सुचित्रा सिंह आदि पार्षद घरों में बैठी रहीं और वार्ड की जनता जलजमाव झेलने को मजबूर होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें