Advertisement
पटना : टायर व बांस जोड़कर बनायी नाव पत्नी व बच्चों की बचायी जान
पटना : पटना के सैदपुर के नंदनगर कॉलोनी इलाके की स्थिति सबसे खराब हैं. खास बात यह है कि उस इलाके में न तो एनडीआरएफ की टीम पहुंच पा रही है और न ही एसडीआरएफ की टीम. नतीजा यह है कि जान बचाने के लिए लोग खुद अपने प्रयास से वहां से निकल कर सुरक्षित […]
पटना : पटना के सैदपुर के नंदनगर कॉलोनी इलाके की स्थिति सबसे खराब हैं. खास बात यह है कि उस इलाके में न तो एनडीआरएफ की टीम पहुंच पा रही है और न ही एसडीआरएफ की टीम. नतीजा यह है कि जान बचाने के लिए लोग खुद अपने प्रयास से वहां से निकल कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.
इस इलाके के लोग अपनी और परिवार को जान काे बचाने की जंग लड़ रहे हैं. सैदपुर के नंद नगर कॉलोनी के एक परिवार ने टायर व बांस को जोड़ कर नाव बनाया और उस पर पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों को बैठा दिया.
इसके साथ ही टायर से बने नाव को खुद धकेलते हुए करीब आधा किलोमीटर सैदपुर मोड़ पर लाया. नंद नगर कॉलोनी के अधिकांश घरों में गरीब तबके के लोग रहते हैं और उनके कर्कट के एक मंजिला मकान पूरी तरह डूब चुके हैं. सारा सामान बेकार हो चुका है. किसी तरह से वहां से निकल कर ऊंचे जगहों पर जा कर अपनी जान बचा रहे हैं. स्थानीय निवासी अविनाश कुमार ने बताया कि सैदपुर, नंदनगर कॉलोनी की स्थिति भयावह है. लेकिन यहां कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा है.
इसके कारण लोगों की जान फंसी हुई है. टायर से नाव बना कर किसी तरह से वहां से लोग निकल रहे हैं. अधिकांश लोग अपने-अपने घर को छोड़ चुके हैं. प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ केवल वीआइपी लोगों के लिए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement