12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : टापू बने राजेंद्र नगर, कदमकुआं व कंकड़बाग

मुहल्लों तक अब भी चार से पांच फुट तक जमा है पानी पटना : सोमवार को दिन भर बारिश थमने के बावजूद शहर में तबाही बरकरार है. बारिश रुकने के बाद नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के कुछ इलाकों से पानी निकला है. लेकिन, पाटलिपुत्र, बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र का अधिकतर इलाका अब भी डूबा […]

मुहल्लों तक अब भी चार से पांच फुट तक जमा है पानी
पटना : सोमवार को दिन भर बारिश थमने के बावजूद शहर में तबाही बरकरार है. बारिश रुकने के बाद नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के कुछ इलाकों से पानी निकला है.
लेकिन, पाटलिपुत्र, बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र का अधिकतर इलाका अब भी डूबा है और स्थिति भयावह बनी हुई है. इन अंचलों में सड़कों से लेकर मुहल्लों तक चार से पांच फुट पानी जमा है. पानी से डूबे मुहल्लों में लोगों को पीने के पानी, दूध, सब्जी और अन्य जरूरत के समान मिलना मुश्किल हो गया है और लोग पलायन करने को मजबूर हैं.
रखी रह गयी निगम की मशीनरी : राजधानी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को तत्काल जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बड़ी संख्या में उपकरणों की व्यवस्था की गयी थी.
इसमें फ्लड डी-वाटरिंग मशीन, जेट सक्शन, सुपर सकर के साथ विभिन्न क्षमता के डीजल पंपों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. लेकिन, निगम की यह मशीनरी रखी रह गयी. रविवार को डी-वाटरिंग मशीन एसके पुरी में चलाने की कोशिश की गयी. लेकिन, सफलता नहीं मिली. इससे सभी डी-वाटरिंग मशीनें खड़ी हैं.
संप तक नहीं पहुंच रहा पानी
अंचल अधिकारियों ने नाले की सफाई में अनदेखी की, जिससे नाले की सफाई बेहतर नहीं की गयी. नाले की सफाई नहीं होने की वजह से अशोक नगर जीरो प्वाइंट संप हाउस हो या फिर योगीपुर संप हाउस.
इन संप हाउसों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. स्थिति यह है कि सोमवार की शाम तक ऑटो स्टैंड रोड, कॉलोनी मोड़ मेन रोड, मलाही पकड़ी, पीसी कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, आरएमएस कॉलोनी, अशोक नगर, राम लखन पथ, संजय गांधी नगर, हनुमान नगर, हाउसिंग कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय के आसपास, जे-सेक्टर आदि मुहल्ले व सड़कें डूबी हैं.
अब याद आयी नाले की सफाई : कंकड़बाग इलाके की भयावहता को देखते हुए नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव, नगर आयुक्त, बुडको एमडी सहित आलाधिकारियों ने योगीपुर संप हाउस का निरीक्षण किया.
अब नाले की सफाई अधिकारियों को याद आने लगी. न्यू बाइपास पर स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के समीप नाला जाम था, जिसे सोमवार को खोला गया. वहीं, चांगर मोड़ के समीप न्यू बाइपास नाले की सफाई शुरू की गयी. वहीं, नाले की सफाई में लगे कर्मियों को चैंबर दर चैंबर साफ करना पड़ रहा है, ताकि संप तक पानी पहुंचाया जा सके.
पाटलिपुत्र : नहीं निकला एक बूंद भी पानी
पाटलिपुत्र अंचल क्षेत्र के एसके पुरी, बसावन पार्क, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, नेपाली नगर, एजी कॉलोनी, पटेल नगर, सीडीए कॉलोनी आदि इलाकों से एक बूंद पानी की निकासी नहीं हो सकी है. इसी कारण से ही नाला जाम है. वहीं, गंगा से सीधे गिरने वाले नालों को बंद किया गया है.
इससे पानी की निकासी नहीं हो रही है. पानी निकासी नहीं होने से एसके पुरी, बसावन पार्क, पाटलिपुत्र, राजीव नगर, नेपाली नगर आदि इलाकों की भयावह स्थिति है और ग्राउंड फ्लोर में दो से तीन फुट पानी जमा है और लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
पाटलिपुत्र गोलंबर से लेकर सांईं मंदिर तक सड़कों पर काफी पानी जमा है. सहयोग हॉस्पिटल के पास इतना पानी है कि बाइक-स्कूटी और ऑटो सब बंद हो जा रहे हैं.
नूतन राजधानी अंचल : कुछ जगह पानी निकला
नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, मीठापुर-बी एरिया आदि इलाकों से पानी निकला गया है. वहीं, सरिस्ताबाद, चांदपुर बेला, गांधी मैदान के चारों ओर आदि इलाकों से जलजमाव की समस्या है. लेकिन, अब जल स्तर कुछ हद तक कम हुआ है.
हालांकि, गर्दनीबाग का पूरा इलाका, बेऊर का इलाका, महावीर कॉलोनी, गंगा विहार कॉलोनी, मित्रमंडल कॉलोनी और हरनीचक आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या जस की तस बनी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
डूबा राजेंद्र नगर व कदमकुआं का इलाका
बांकीपुर अंचल क्षेत्र से बारिश के पानी की निकासी दिनकर गोलंबर, सैदपुर व रामनगर संप हाउस के माध्यम से होती है.लेकिन, अंचल क्षेत्र के नाला रोड, दिनकर गोलंबर, राजेंद्र नगर के रोड नंबर एक से 12 तक, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, कांग्रेस मैदान, मथुरा प्रसाद सिन्हा पथ, जनक किशोर रोड, साहित्य सम्मेलन के पीछे, बुद्ध मूर्ति, लंगर टोली, दिनकर गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, स्टेडियम रोड, मैकडेवल गोलंबर, बाजार समिति रोड, बहादुरपुर गांव, न्यू बहादुरपुर, संदलपुर, महावीर कॉलोनी आदि इलाके डूबे हैं. इन इलाकों में लगातार बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे संप हाउसों को भी निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है.
संप हाउस के सिर्फ डीजल पंप चलाये जा रहे हैं. इससे पर्याप्त पानी की निकासी नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि लंगर टोली, राजेंद्र नगर, बाजार समिति रोड, बहादुरपुर गांव, नंद नगर कॉलोनी से लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें