14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से बेहाल बिहार: पटना में हाई अलर्ट, 12 घंटे में नहीं बरसा था इतना पानी

पटना सिटी: मूसलाधार बारिश की वजह से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी में आये मरीजों का उपचार नहीं हो सका. इमरजेंसी आने वाले मार्ग में भी ठेहुना भर पानी जमा होने से आवाजाही का मार्ग भी बंद हो गया है. खुसरूपुर. खुसरूपुर क्षेत्र के उत्तर में बसे कई गांव मोसिमपुर,बैकटपुर,कुर्था,आदिलपुर,गोविंदपुर एवं हरदासबीधा आदि गांवों […]

पटना सिटी: मूसलाधार बारिश की वजह से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी में आये मरीजों का उपचार नहीं हो सका. इमरजेंसी आने वाले मार्ग में भी ठेहुना भर पानी जमा होने से आवाजाही का मार्ग भी बंद हो गया है. खुसरूपुर. खुसरूपुर क्षेत्र के उत्तर में बसे कई गांव मोसिमपुर,बैकटपुर,कुर्था,आदिलपुर,गोविंदपुर एवं हरदासबीधा आदि गांवों में पानी फैला है.

पालीगंज: बारिश ने इलाके की सूरत बदल कर रख दी है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. पालीगंज बाजार की स्थिति नारकीय हो गयी है.
फुलवारीशरीफ : प्रखंड से गुजरने वाली सड़क भारी बारिश के चलते पूरी झील में तब्दील हो गयी है. शेखपुरा पुल से लेकर सैदानीचक तक की सड़क टूट गयी है. सुधा डेयरी परिसर में पानी भर जाने से पटना डेयरी प्रोजेक्ट परिसर जलमग्न हो गया है.
दुल्हिनबाजार. दुल्हिनबाजार की गलियों बारिश का पानी जमा होने के कारण अब गुजरना मुश्किल हो गया है. सभी तरफ पानी-पानी नजर आ रहा है.
खगौल. लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बिहटा. बारिश ने बिहटा मुख्य बाजार सहित कई मार्गों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बिहटा बाजार व रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी मार्गों पर जलजमाव की समस्या है.
पंडारक : बारिश के कारण ग्रामीण सड़कें पानी में डूब गयी हैं.
मोकामा : कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो जाने से आवागमन बाधित है. घोसवरी में नदियां उफान पर हैं.
मनेर : पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गिर पड़ा. बाइक सवार दो लोग दब गये.
मसौढ़ी व धनरूआ एवं पुनपुन में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
कम बारिश अभी भी इस मानसून में राज्य में हुई है
  • 27% कम बारिश अभी भी पटना में इस मानसून में हुई है
  • 49.42 (-37) मीटर पर गंगा गांधी घाट में
  • दानापुर मंडल के मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द
  • पावर सबस्टेशन में पानी भरने से कई जगह घंटों बिजली गायब
  • 15 जिलों में रेड अलर्टव 11 जिलों ऑरेंज अलर्ट,अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों का लिया जायजा
सभी डीएम बारिश व बाढ़ की स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी रखें व 15 अक्तूबर तक विशेष सतर्कता बनाये रखने के लिए अलर्ट रहें.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
शहर में 10 वर्ष का रिकॉर्ड टूटा
पटना में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े आठ बजे तक यानी 12 घंटे में 107 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इसके अलावा इसी तरह गया में 12 घंटे में 67 एमएम, भागलपुर में 36 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
  • मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते दस वर्षों में सितंबर माह में इतनी बारिश 12 घंटे में नहीं हुई है.
  • आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 के 12 सितंबर को 24 घंटे में 133.8 एमएम बारिश
  • वर्ष 2013 के तीन सितंबर में 158 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.
  • इसके अलावा 24 घंटे में पटना में ऑल टाइम बारिश का रिकॉर्ड वर्ष 1967 के 20 सितंबर में 273.5 एमएम का है.
स्कूल-कोचिंग रहेंगे बंद
भारी बारिश ने एक तरह से शहर मेें बाढ़ ला दिया है. इस हालत कोदेखते हुए डीएम कुमार रवि ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को
29 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है. आगे हालात को देखते हुए निर्णय लिया जायेगा.
दो फ्लाइट डायवर्ट, एक रद्द
पटना. पटना में हो रही लगातार बारिश और रनवे पर जलजमाव के कारण स्पाइसजेट की अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट SG955 शनिवार को दो बार वाराणसी डायवर्ट होने के बाद रद्द हो गयी. जबकि एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट AI415 और स्पाइस जेट की विमान लखनऊ डायवर्ट हो गयी.
  • बारिश से कॉलेज कैंपस में पानी भरा, पीयू में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट व पीपीयू में बीएड की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
  • बीएसएनएल सेवा पूरी तरह ठप, कोसी इलाके में जिओ नेटवर्क काफी प्रभावित
  • जलमग्न एनएमसीएच में ओपीडी में आये मरीजों का उपचार नहीं हो सका. कई ऑपरेशन भी टाल दिये गये
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel