19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से घुल गयी मौसम में ठंडक

पटना : राजधानी पटना के वातावरण में गुरुवार को सामान्य से छह डिग्री नीचे 26. 4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री नीचे 24 डिग्री रहा. साल में पहली बार न्यूनतम और अधिकतम तापमान में महज 2.4 डिग्री का अंतर देखा गया. इधर, आइएमडी पटना की तरफ से जारी […]

पटना : राजधानी पटना के वातावरण में गुरुवार को सामान्य से छह डिग्री नीचे 26. 4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री नीचे 24 डिग्री रहा. साल में पहली बार न्यूनतम और अधिकतम तापमान में महज 2.4 डिग्री का अंतर देखा गया.

इधर, आइएमडी पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो तीन दिन सामान्य से अच्छी बारिश हो सकती है. पटना का मौसम गुरुवार को सुहाना देखा गया. दिन भर बादल छाये रहे. रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही. सुबह 8 बजे से शाम को पांच बजे तक 11.8 मिलीमीटर और शाम पांच बजे से रात 8:30 बजे तक 12.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
24 घंटे में 10 सेंटीमीटर नीचे उतर गयी गंगा
पटना . गंगा घाट पर अब स्थिति सामान्य होने लगी है. बाढ़ का खतरा दूर हो रहा है. पटना शहर में मौजूद प्रमुख घाटों, दीघा, कलेक्ट्रेट, एनआइटी, कालीघाट, पटना कॉलेज घाट से गंगा नदी का पानी नीचे उतरने लगा है. गुरुवार को सभी घाटों पर साफ-सफाई की गयी. जिस तरह से जल स्तर घट रहा है उससे साफ है कि अगले 24 घंटे में पूरी तरह से सभी गंगा घाट गुलजार हो जायेंगे.
यहां पर लगने वाली दुकानें पर लोगों का आना-जाना शुरू हो जायेगा और रौनक बढ़ जायेगी. सबसे बड़ी राहत बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए है. लोग अपने घरों में वापस लौट सकेंगे. हालांकि दियारा इलाके में पानी घटने में अभी समय लगेगा. लेकिन गंगा की लहरें जैसे-जैसे मध्यम हो रही हैं, वैसे ही बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर राहत झलक रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें