28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छोटी-मोटी गड़बड़ियों से गाड़ियां कबाड़

अधिकारियों की अनदेखी से निगम में खराब पड़ी हैं गाड़ियां पटना : ठोस कचरा प्रबंधन के तहत निगम प्रशासन ने 900 से अधिक गाड़ियों की खरीदारी की. इन गाड़ियों को जरूरत के अनुरूप अंचलों में बांट दिया गया है. गाड़ियों की नियमित साफ-सफाई व मेंटेनेंस को लेकर एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी और निगरानी अंचलों […]

अधिकारियों की अनदेखी से निगम में खराब पड़ी हैं गाड़ियां
पटना : ठोस कचरा प्रबंधन के तहत निगम प्रशासन ने 900 से अधिक गाड़ियों की खरीदारी की. इन गाड़ियों को जरूरत के अनुरूप अंचलों में बांट दिया गया है.
गाड़ियों की नियमित साफ-सफाई व मेंटेनेंस को लेकर एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी और निगरानी अंचलों के अधिकारी करेंगे. लेकिन, निगम प्रशासन एजेंसियों से काम लेने में नाकाम है. यही वजह है कि मेंटेनेंस के अभाव में अंचलों के यार्ड में पांच दर्जन से अधिक गाड़ियां सड़ रही हैं. इसका असर सफाई पर भी दिखने लगा है.
सिर्फ बांकीपुर अंचल में दर्जन भर गाड़ियां खराब हैं
नगर निगम में छह अंचल हैं. इन अंचलों में वार्डों की संख्या के अनुरूप गाड़ियां मुहैया करायी गयी हैं. बांकीपुर अंचल में वार्डों की संख्या 12 है. इसको लेकर 60 से अधिक ऑटो टीपर, 24 छोटे-बड़े जेसीबी, हाइवा और अन्य गाड़ियां हैं.
इसमें एक दर्जन से अधिक गाड़ियां पिछले 10-15 दिनों से खराब हैं और यार्ड में खड़ी हैं. खराब गाड़ियों में किसी के टायर पंक्चर हैं, तो किसी का ब्रेक खराब और क्लच प्लेट जला है. लेकिन, अधिकारियों की अनदेखी की वजह से 15 दिनों से पंक्चर नहीं बन रहा है. यह स्थिति सिर्फ बांकीपुर अंचल की नहीं है.
बल्कि, नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल की है. ऑटो-टीपर के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन किया जा रहा है. इसको लेकर एक वार्ड में पांच ऑटो टीपर की व्यवस्था करने के साथ-साथ सभी गाड़ियों का रूट निर्धारित है. एक गाड़ी खराब होती है, तो दूसरी गाड़ी उस रूट पर नहीं जाती है. मुहल्लों व सड़कों पर बने कूड़ा प्वाइंटों से से कचरा उठाना होता है. इससे कचरा उठाव का कार्य प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें