Advertisement
नौबतपुर : मिठाई दुकान पर हुई गोलीबारी
नौबतपुर : बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने नौबतपुर देवी स्थान के बगल में स्थित शाह मिष्ठान्न दुकान पर गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 :15 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी शाह मिष्ठान्न के समीप पहुंचे और दुकान पर […]
नौबतपुर : बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने नौबतपुर देवी स्थान के बगल में स्थित शाह मिष्ठान्न दुकान पर गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 :15 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी शाह मिष्ठान्न के समीप पहुंचे और दुकान पर निशाना साधते हुए कई राउंड फायरिंग कर नौबतपुर -बिहटा रोड की ओर भाग निकले. सूचना पाते ही एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी अभिनव कुमार, डीएसपी फुलवारीशरीफ संजय पांडे और थानाध्यक्ष सम्राट दीपक पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर जगहों पर नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है.
अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. सूत्रों के मुताबिक रंगदारी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. गौरतलब है की 14 सितंबर को अपराधियों ने कपड़ा कारोबारी अमित पर भी जानलेवा हमला किया था, जो दिल्ली के अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहा है.
बता दें कि मंगलवार को पटना रेंज आइजी संजय कुमार, सिटी एसपी संजय कुमार, फुलवारी एसडीपीओ संजय पांडेय नौबतपुर में हो रहे अपराध को रोकने के लिए लगभग चार घंटे तक बैठक की थी, लेकिन उनके जाने के चौबीस घंटे के भीतर बुधवार की दोपहर सरेआम नौबतपुर बाजर स्थित रामदयाल के मिठाई दुकान के पास गोलीबारी कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement