27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब धीरे-धीरे पीछे हट रही है गंगा, मिली राहत

बिंद टोली में घर वापसी की उम्मीद जगी, गंगा में जल स्तर घटना शुरू, दीघा, एनआइटी पर घटा, हथिदह में बढ़ा पटना : बिंद टोली के घर वापसी की उम्मीद जग गयी है. दीघा समेत पटना के शहरी इलाकों में मौजूद कलेक्ट्रेट घाट, कालीघाट, एनआइटी पर जलस्तर का घटना शुरू हो गया है. जिस तरह […]

बिंद टोली में घर वापसी की उम्मीद जगी, गंगा में जल स्तर घटना शुरू, दीघा, एनआइटी पर घटा, हथिदह में बढ़ा
पटना : बिंद टोली के घर वापसी की उम्मीद जग गयी है. दीघा समेत पटना के शहरी इलाकों में मौजूद कलेक्ट्रेट घाट, कालीघाट, एनआइटी पर जलस्तर का घटना शुरू हो गया है. जिस तरह से पानी घटना शुरू हुआ है, उससे उम्मीद ही कि एक-दो दिन में जलस्तर डेंजर लेवल से नीचे चला जायेगा.
पानी घटने से बाढ़ पीड़ितों को राहत की सांस ली है. घर छोड़कर खानाबदोश का जीवन जी रहे बिंद टोली के लोग चौबीस घंटे गंगा के लहरों के थमने और पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अक्तूबर के पहले सप्ताह में मानसूनी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बुधवार रात को कुछ देर तक झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान कम हो गया.
पटना शहर के घाटों पर जल स्तर कमा, हथिदह में बढ़ा
गंगा के शहरी इलाकों में जलस्तर कम हुआ, हथिदह में बढ़ा : पिछले चौबीस घंटे में पटना के शहरी घाटों पर जलस्तर कम हुआ है लेकिन हथिदह में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को पानी बढ़ा हुआ था. दो सेंटीमीटर पानी बढ़ा हुआ है. हालांकि यहां भी पानी के कम होने की उम्मीद है. फरक्का में बराज खुलने से जलस्तर का घटना शुरू हुआ है. लेकिन खतरा अभी कम हुआ है, टला नहीं है.
846 पॉलीथिन शीट्स का हुआ वितरण
डीएम के निर्देश पर बाढग्रस्त इलाकों में बारिश, धूप से बचने के लिए पॉलीथिन शीटस का वितरण किया गया. इसमें बाढ़, बख्तियारपुर एवं अथमलगोला में यह वितरण किया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैंप लगाया जा रहा है. लोगों को दवा का विरतण किया गया है.
बख्तियारपुर और गायघाट में एनडीआरएफ कर रही है गश्ती : डीएम के निर्देश पर बख्तियारपुर और गायघाट में एनडीआरएफ की टीम गश्ती कर रही है. यहां किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए गश्ती करायी जा रही है.
इसके अलावा सभी घाटाें पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. वहीं पाटीपुल, बिंद टोली घाट, एलसीटी घाट, कलेक्ट्रीएट घाट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट,कृष्णा घाट, गांधी घाट, घघा घाट, बीएनआर ट्रैनिंग कॉलेज घाट, गायघाट, बहरवा घाट पर फ्लैक्सी बैनर लगावाया गया है. यहां पर बाढ़ से सावधानी को लेकर चेतावनी निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें