17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में दबंगों ने दलित परिवार को पीटा

फुलवारीशरीफ : संपतचक के मनोहरपुर कछुआरा गांव में विश्वकर्मा पूजा के प्रसाद खाने के दौरान हुए बच्चों के विवाद ने अब तूल पकड़ लिया. गणेश ठाकुर के कुंट फैक्टरी में प्रसाद खाने के दौरान राजू केवट के बेटे रोहित और स्व. बच्चन केवट के बेटे रौशन का अरुण यादव के बेटे सत्येंद्र के साथ मारपीट […]

फुलवारीशरीफ : संपतचक के मनोहरपुर कछुआरा गांव में विश्वकर्मा पूजा के प्रसाद खाने के दौरान हुए बच्चों के विवाद ने अब तूल पकड़ लिया. गणेश ठाकुर के कुंट फैक्टरी में प्रसाद खाने के दौरान राजू केवट के बेटे रोहित और स्व. बच्चन केवट के बेटे रौशन का अरुण

यादव के बेटे सत्येंद्र के साथ मारपीट
हुई थी. इस घटना के बाद अरुण यादव ने अपने समर्थकों के साथ दूसरे दिन राजू केवट के घर चढ़कर पूरे परिवार को पीट दिया था. इसमें राजू केवट सहित घर की महिलाएं रीता देवी, रेखा देवी, वृद्ध कलपतिया देवी घायल हो गयी थी.
सभी घायलों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में गोपाल पुर थाना में दोनों ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने घायल राजू केवट सहित दूसरे पक्ष के अरुण यादव और नागेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं सुनील राय, सुकेश राय और जोधी राय फरार चल रहे हैं. शनिवार को भाकपा माले की एक टीम मामले नेता सत्यानंद के नेतृत्व में घायल महिलाओं को देखने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल गये.
माले नेता सत्यानंद ने कहा की दबंगों ने बच्चों के झगड़े में एक दलित परिवार के घर में शराब के नशे में धुत होकर रात के वक्त घुस गये और महिलाओं तक को बेरहमी से अभद्र व्यवहार करते हुए पिटाई पीटा गया. माले ने पुलिस पर आरोप लगाया है की घायल राजू केवट को भी गंभीर रूप से जख्मी हालत में जेल भेज दिया गया. भाकपा माले ने घायलों का समुचित इलाज कराने, घायल राजू केवट को जेल से अविलंब रिहा करने और फरार अरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें