Advertisement
पटना : बिजली कंपनी में फर्जी तरीके से नौकरी लगाने वाले मुख्य सरगना तक पहुंचेगी पुलिस
पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड में फर्जी तरीके से नौकरी लगाने वाले मुख्य सरगना की तलाश शुरू हो गयी है. पकड़े गये दोनों आरोपित गजेंद्र कुमार उर्फ हिमांशु (23) और पिंटू कुमार (26) के मोबाइल फोन से कुछ महत्वपूर्ण नंबर मिले हैं. पुलिस की मानें तो इनमें खासकर तीन मोबाइल नंबर में […]
पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड में फर्जी तरीके से नौकरी लगाने वाले मुख्य सरगना की तलाश शुरू हो गयी है. पकड़े गये दोनों आरोपित गजेंद्र कुमार उर्फ हिमांशु (23) और पिंटू कुमार (26) के मोबाइल फोन से कुछ महत्वपूर्ण नंबर मिले हैं.
पुलिस की मानें तो इनमें खासकर तीन मोबाइल नंबर में दो नंबर बिजली कंपनी में ही काम करने वाले कर्मचारियों के हैं. तीसरा नंबर मुख्य दलाल का है जो दोनों कर्मियों से सांठगांठ कर परीक्षार्थियों को फर्जी तरीके से बहाली कराने का काम करता है. वहीं, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस की पूछताछ के दौरान गजेंद्र ने बताया कि बिहार के कुछ बड़े जिलों में परीक्षा का सेंटर बनाया गया था. लेकिन गजेंद्र व पिंटू का सेंटर पटना में ही था. जिस दिन लिखित परीक्षा हुई, उसमें इन दोनों की जगह दूसरे अभ्यर्थियों को बैठा कर परीक्षा दिलायी गयी.
रिजल्ट में दोनों अच्छे अंकों से पास हुए. परीक्षा देने के एवज में उन अभ्यर्थियों को एक-एक लाख रुपये दी गयी थी. पुलिस ने परीक्षा देने वाले दोनों अभ्यर्थियों के नाम का पता चल गया है. पुलिस की मानें तो परीक्षा देने वाले और मुख्य सरगना सहित कौन-कौन लोग बहाली में शामिल थे, उनको पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement