14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में लगातार बढ़ रहा डेंगू का डंक, जानें लक्षण और शुरूआती उपचार के बारे में

शहर में चिकुनगुनिया ने भी दे दी है दस्तक पटना : राजधानी में डेंगू का डंक लगातार बढ़ रहा है. पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के मुताबिक 20 सितंबर तक कुल 298 रोगी डेंगू के मिल चुके हैं. शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में कुल 35 मरीज डेंगू के पाये गये, जिसमें से 26 पटना जिले […]

शहर में चिकुनगुनिया ने भी दे दी है दस्तक
पटना : राजधानी में डेंगू का डंक लगातार बढ़ रहा है. पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के मुताबिक 20 सितंबर तक कुल 298 रोगी डेंगू के मिल चुके हैं. शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में कुल 35 मरीज डेंगू के पाये गये, जिसमें से 26 पटना जिले के हैं. इसके साथ ही चिकुनगुनिया ने भी दस्तक दे दी है. शुक्रवार को एक मरीज चिकुनगुनिया का मिला है.
वहीं, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के दो मरीज डेंगू के मिले. इसके अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सहरसा और भागलपुर के एक एक रोगी शामिल हैं. वायरोलॉजी लैब के प्रमुख डॉ सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि कुल 298 डेंगू के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में 18 चिकुनगुनिया और 43 जेई के मरीज मिले हैं. पिछले साल अक्तूबर और नवंबर के महीने में पटना में डेंगू ने काफी कहर बरपाया था. पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के वायरोलॉजी लैब में डेंगू मरीजों के आंकड़े 250 पार हो गये थे.
इनमें पटना, सीवान, लखीसराय, सारण, नवादा और औरंगाबाद आदि जिलों के मरीज ज्यादा आये थे. यही नहीं पटना व छपरा के दो डॉक्‍टरों की डेंगू से मौत हो गयी थी. डेंगू की चपेट में गोपालगंज की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) भी आयी थी. डेंगू के कारण उनके प्लेटलेट्स तेजी से गिरे थे और हेमोरेजिक शॉक में चले जाने के कारण काफी प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.
20 तक कुल 298 मरीज डेंगू के पाये गये
डेंगू के लक्षण
डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से होता है, इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल-लाल चकत्ते दिखायी देते हैं.
इसमें 104 डिग्री तेज बुखार आता है और सिर में तेज दर्द होता है. शरीर के साथ जोड़ों में भी दर्द होता है. खाना पचाने में दिक्कत होती है.
उल्टी होना, भूख कम
लगना व ब्लड प्रेशर कम हो जाना इसके कुछ अन्य लक्षण हैं.
इसके अलावा चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना और बॉडी में प्लेटलेट्स की कमी हो जाना खास लक्षण हैं.
– रोगी को ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें दीजिये ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो.
– मरीज को डिस्प्रीन और एस्प्रीन की गोली कभी ना दें.
– बुखार कम करने के लिए पेरासिटामॉल की गोली दी जा सकती है.
– जितना हो सके नारियल पानी और जूस पिलायें.
– बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं.
तीन छात्रों सहित छह डेंगू की चपेट में
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज में यूजी के तीन छात्र डेंगू की चपेट में आ गये हैं. छात्रावास के वार्डेन डॉ संजय कुमार ने बताया कि तीन छात्रों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसमें दो छात्राएं व एक छात्र है. इधर तीन मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती तीनों मरीजों में दो पुरुष व एक महिला है. डेंगू बीमारी की चपेट में आये मरीजों के लिए विभाग में दस बेड आरक्षित किया गया.
इसमें पांच बेड महिलाओं के लिए व पांच पुरुषों के लिए है. विभागाध्यक्ष डाॅ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने पर बेड बढ़ाने पर विचार किया जायेगा. माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग में डेंगू की जांच करायी जा रही है. जांच के लिए शुक्रवार को 15 सैंपल आये थे. जिसमें तीन में डेंगू की पुष्टि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें